राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरने से आर्मी हवलदार की हुई मौत
नागालैंड के दीमापुर बटालियन के साथ जा रहे आर्मी हवलदार की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. घटना रविवार सुबह 9 बजे की बतायी जा रही है.
बटालियन के साथ नागालैंड के दीमापुर जा रहे थे पंजाब के हवलदार मानसी स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुआ हादसा खगड़िया. नागालैंड के दीमापुर बटालियन के साथ जा रहे आर्मी हवलदार की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. घटना रविवार सुबह 9 बजे की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि मानसी स्टेशन पर दिल्ली से डिब्रुगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन मानसी स्टेशन पर रूकी. ट्रेन रुकते ही हवलदार सतेंद्र सिंह प्लेटफाॅर्म संख्या दो पर उतर गये. प्लेटफाॅर्म पर कुछ सामग्री की खरीदारी की. ट्रेन खुलते ही दौड़कर चढ़ने के दौरान पैर फिसल गया. इस कारण हवलदार सतेंद्र सिंह की मौत हो गयी. साथ में मौजूद एक सहयोगी जवान ने उतरकर घटना की जानकारी बटालियन को दी. जीआरपी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विकास कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव बरामद किया. पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को मृतक के साथी को सौंप दिया गया. परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी. जीआरपी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पंजाब के जालंधर जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के सारोवाद गांव निवासी लखबिंदर सिंह धुडियाल के 41 वर्षीय पुत्र सतेंद्र सिंह दीमापुर नागालैंड में हवलदार के पद पर पदस्थापित थे. बताया जाता है कि 111 इंजीनियरिंग रेजिमेंट में हवलदार के पद पर तैनात थे. राजधानी एक्सप्रेस के बी 12 बोगी में बटालियन के साथ सवार थे. ट्रेन रुकते ही मानसी स्टेशन पर उतरकर खाने की सामग्री खरीदकर चढ़ने के दौरान हादसा हो गया. अस्पताल में सहयोग कर रहे एनसीसी कैडेट राहुल कुमार ने बताया कि मृतक सतेंद्र सिंह के सहयोगी जीआरपी थाना में मौजूद हैं. बताया जाता है कि मृतक अपने पीछे पत्नी प्रदीप कौर, 11 वर्षीय पुत्र परमवीर सिंह और 6 वर्षीय प्रभजोत सिंह छोड़कर गये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि सतेन्द्र सिंह 50 दिन की छुट्टी के बाद पंजाब से दीमापुर राजधानी एक्सप्रेस 12424 ट्रेन से जा रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
