घर के सभी काम को छोड़कर वोट देने की अपील
आगामी बिहार विधानसभा 2025 को लेकर चौथम प्रखंड क्षेत्र में तिथि वार विभिन्न पंचायत में चौपाल का आयोजन किया जा रहा है
चौथम. आगामी बिहार विधानसभा 2025 को लेकर चौथम प्रखंड क्षेत्र में तिथि वार विभिन्न पंचायत में चौपाल का आयोजन किया जा रहा है. इस क्रम में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के ठुठ्ठी मोहनपुर पंचायत के मध्य विद्यालय मोहनपुर परिसर में भय मुक्त एवं शत-प्रतिशत मतदान को लेकर चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल कार्यक्रम में भूमि सुधार उपसमाहर्ता गोगरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोगरी, चौथम बीडीओ रंजीत कुमार सिंह, मतदान कर्मी कन्हैया कुमार, शिक्षक श्यामल किशोर, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे. इस चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने एवं जागरूकता को लेकर मतदाताओं से सीधा संवाद किया गया. चौथम बीडीओ ने बताया कि संवाद के दौरान विगत चुनाव में मतदान प्रतिशत को देखते हुए चिन्हित मतदान केंद्र के पोषक क्षेत्र में विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से मतदान में अधिक से अधिक महिला मतदाताओं की भागीदारी में वृद्धि को लेकर ऐसे मतदाताओं को प्रेरित किया गया. जागरूकता के दौरान कहा गया कि मतदान के दिन घर के सभी कामों को छोड़कर पहले वोट दें. इस विशेष मतदाता चौपाल में सरकारी सेवा अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, जीविका कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, विकास मित्र आदि की भूमिका अहम रखी गई थी. बताते चले कि खगड़िया में प्रथम चरण में छह नवंबर को मतदान होगें. इसको लेकर अपने-अपने बूथों पर अधिक से अधिक मतदान किए जाने की अपील की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
