हथियार का भय दिखाकर रंगदारी मांगने के आरोपित कट्टा के साथ गिरफ्तार
पुलिस ने युवक के पास से एक लोडेड कट्टा बरामद किया
परबत्ता. थाना क्षेत्र के मोजाहिदा गांव स्थित मां गंगा हॉस्पिटल में शनिवार की सुबह रंगदारी मांगने पहुंचे युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने युवक के पास से एक लोडेड कट्टा बरामद किया. हॉस्पिटल के चिकित्सक महेशखूंट थाना क्षेत्र के रामचन्द्रपुरा गांव निवासी राजकिशोर मालाकार के पुत्र डॉ आदर्श कुमार ने बताया कि मोजाहिदा गांव में प्राइवेट हॉस्पिटल संचालित करते हैं. शनिवार की सुबह लगभग अगुवानी राका गांव निवासी विलास मिश्रा के पुत्र सुशांत कुमार हॉस्पिटल पहुंचा. बताया कि 1200 रुपये की रंगदारी व चार्जर की मांग करने लगा. चिकित्सक ने रुपये देने से इंकार किया तो आरोपी कमर से लोडेड कट्टा निकालकर सिर पर तान दिया. चिकित्सक ने हल्लाकर आस पास के लोगों को बुलाया. जिसके बाद अस्पताल के कर्मी व स्थानीय लोग जुट गए. लोगों की मदद से आरोपी को पकड़कर कमरे में बंद कर दिया गया. अस्पताल संचालक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस अस्पताल पहुंचकर आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध कांड संख्या 416/25 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
