अभाविप ने कोशी कॉलेज इकाई का किया गठन, कॉलेज अध्यक्ष बनी साक्षी

बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष निलेश कुमार ने किया

By RAJKISHORE SINGH | November 22, 2025 10:26 PM

खगड़िया. स्थानीय कोशी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष निलेश कुमार ने किया. इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. सर्वसम्मति से अभाविप ने कोशी कॉलेज इकाई का गठन किया. नई इकाई में कॉलेज अध्यक्ष साक्षी कुमारी, उपाध्यक्ष केशव पटेल, कॉलेज मंत्री साक्षी कुमारी, सह मंत्री दिलखुश कुमार, कला प्रमुख नीतीश कुमार, खेलो भारत प्रमुख प्रीतम कुमार, कोषाध्यक्ष माही राठी, एनएसएस प्रमुख कर्ण कुमार, एसएफएस प्रमुख अनिका कुमारी और विज्ञान प्रमुख अंकित कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. अभाविप के पूर्व प्रदेश मंत्री सह मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य भरत सिंह जोशी ने कहा कि यह परिषद के संघर्ष की जीत है कि आज कोशी कॉलेज में पीजी के सभी विषयों में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. दूर-दराज से छात्र यहां नामांकन ले रहे हैं. विभाग प्रमुख प्रो. योगेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि अभाविप अपनी कार्य पद्धति के कारण विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बना है. विभाग संयोजक अजय पटेल ने कहा कि परिषद कार्यकर्ता हर परिस्थिति में काम करना जानते हैं और सालभर कॉलेज परिसर में छात्रों की समस्याओं के साथ खड़े रहते हैं. नगर अध्यक्ष निलेश कुमार ने कहा कि संगठनात्मक मजबूती और छात्रों के बीच प्रभावी उपस्थिति बनाए रखने के लिए हर वर्ष इकाइयों का पुनर्गठन किया जाता है. इसी क्रम में कोशी कॉलेज इकाई का पुनर्गठन किया गया. विभाग संगठन मंत्री पशुपतिनाथ उपमन्यु ने पुरानी इकाई को भंग कर नई इकाई की घोषणा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है