गड्ढे में डूबने से युवक की हुई मौत
गड्ढे में डूबने से युवक की हुई मौत
बेलदौर. थाना क्षेत्र के महिनाथनगर पंचायत के गौंगी बहियार में सोमवार को पानी भरे गड्ढे में डूबने से युवक की मौत हो गयी.पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया. बताया जाता है कि गौगी गांव निवासी पलकधारी मुखिया के 25 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण कुमार की गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित युवक मंदबुद्धि था. टहलते हुए गांव के दक्षिण बहियार की ओर चला गया. गड्ढे समीप शौच करने के दौरान पैर फिसल गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी. मंगलवार की सुबह आरओ सत्यनारायण एवं पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी कार्यकर्ता पप्पू यादव मृतक के घर परिजनों को सांत्वना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
