खगड़िया से मुंगेर जा रही ई-रिक्सा में टैंकर ने मारा धक्का, तीन जख्मी, दो रेफर
खगड़िया से मुंगेर जा रही ई-रिक्सा में टैंकर ने मारा धक्का, तीन जख्मी, दो रेफर
खगड़िया. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर कुम्हरचक्की बजरंग बली स्थान के समीप ई-रिक्सा में टैंकर ने टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग जख्मी हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना मंगलवार सुबह की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि ई-रिक्सा पर सवार होकर जमुई जिले के कटोरिया मुरलीपुर निवासी शंभू कुमार, मुंगेर जिले के शंकरपुर निवासी मो साजन और मो इरफान खगड़िया से मुंगेर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान कुम्हरचक्की बजरंग बली स्थान के समीप बेगूसराय की तरफ से आ रही टैंकर ने टक्कर मार दी. ई-रिक्सा व टैंकर की टक्कर में तीन यात्री जख्मी हो गया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ राजीव कुमार और डॉ गुलजीश आलम ने बताया कि शंभू कुमार और साजन की स्थिति काफी गंभीर है. उन्होंने बताया कि दोनों गंभीर रूप से घायलों को गहरी चोट के कारण हेम्ररेज हुआ है. उनका प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
