अपराध. एजेंसी के कैंप पर सोमवार की रात हुई थी गोलीबारी
Advertisement
अज्ञात अपराधियों पर केस
अपराध. एजेंसी के कैंप पर सोमवार की रात हुई थी गोलीबारी खगड़िया-कुशेश्वर रेलवे लाइन बिछाने का काम कर रही एजेंसी के कैंप पर सोमवार की रात अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की थी. इस मामले में अलौली थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन कर रही है. खगड़िया : खगड़िया-कुशेश्वर रेलवे लाइन बिछाने का काम […]
खगड़िया-कुशेश्वर रेलवे लाइन बिछाने का काम कर रही एजेंसी के कैंप पर सोमवार की रात अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की थी. इस मामले में अलौली थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन कर रही
है.
खगड़िया : खगड़िया-कुशेश्वर रेलवे लाइन बिछाने का काम कर रही पटना की एजेंसी के कैंप पर सोमवार की रात अज्ञात अपराधियों द्वारा गोलीबारी मामले में अलौली थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. इधर, गोलीबारी के बाद बुधवार को काम तो शुरू कर दिया गया, लेकिन घटना में शामिल एक भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होने से निर्माण कार्य में लगे कर्मियों में भय व्याप्त हैं. बता दें कि रेलवे लाइन निर्माण एजेंसी के अलौली स्थित कैंप पर सोमवार रात की गयी गोलीबारी में मौके पर मौजूद नाइट गार्ड व सुपरवाइजर बाल बाल बच गये थे.
घटना अलौली थाना क्षेत्र के रामपुर अलौली स्थित स्लूइस गेट के समीप बनाये गये साइड (कैंप) में हुई थी. इसके कारण मंगलवार को काम बंद रहा. घटना की सूचना मिलने के बाद अलौली पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपराधी फरार हो चुके थे. घटनास्थल से तीन खाली खोखा बरामद किया गया है. पटना की निर्माण एजेंसी छिन्नमस्तिका सिद्धार्थों जेबी के प्रतिनिधि रणविजय गिरी ने बताया कि अलौली के इचरुआ हथवन के बीच चार किलोमीटर तक उपरोक्त कंपनी द्वारा मिट्टी भराई व पुल निर्माण का काम किया जा रहा है. करीब 23 करोड़ से चल रहे निर्माण कार्य में निर्माण एजेंसी के 45 कर्मी काम कर रहे हैं. जिसमें इंजीनियर, सुपरवाइजर, नाइट गार्ड, साइड इंचार्ज आदि शामिल है. निर्माण कार्य में 15 हाइवा, चार पॉकलेन, 15 ट्रैक्टर, दो जेसीबी आदि लगाये गये हैं.
निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि के आवेदन पर अलौली थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.
मीनू कुमारी, एसपी
सोमवार की रात करीब 12 : 30 बजे आधा दर्जन अज्ञात अपराधियों ने रामपुर अलौली स्थित स्लूइस गेट के समीप बनाये गये खगड़िया कुशेश्वर रेलवे लाइन निर्माण एजेंसी के कैंप पर गोलीबारी मामले में प्राथमिकी तो कर ली गयी, लेकिन अभी तक घटना में शामिल एक भी अपरायाधी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. घटना के बाद बुधवार को काम शुरू किया गया, लेकिन कर्मियों में भय है.
रणविजय गिरी, निर्माण एजेंसी प्रतिनिधि
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement