कार्रवाई. अलौली प्रखंड के दर्जनों विद्यालयों की सौंपी गयी जांच रिपोर्ट
Advertisement
बता रही रिपोर्ट, शिक्षा-व्यवस्था ठीक नहीं
कार्रवाई. अलौली प्रखंड के दर्जनों विद्यालयों की सौंपी गयी जांच रिपोर्ट अलौली प्रखंड के सरकारी स्कूलों की जांच में खौफनाक सच सामने आने के बाद शिक्षा विभाग की कार्यशैली कटघरे में है. ऐसे में सवाल उठता है कागजी घोड़ा दौड़ाने में माहिर जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों की हवाबाजी पर कब लगाम […]
अलौली प्रखंड के सरकारी स्कूलों की जांच में खौफनाक सच सामने आने के बाद शिक्षा विभाग की कार्यशैली कटघरे में है. ऐसे में सवाल उठता है कागजी घोड़ा दौड़ाने में माहिर जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों की हवाबाजी पर कब लगाम लग पायेगा.
खगड़िया : अलौली प्रखंड के दर्जनों विद्यालयों की जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी गयी है. जांच रिपोर्ट सामने आये सच को जान कोई भी यह कह सकता है कि शिक्षा विभाग से सरकारी स्कूल नहीं संभल रहा है. लिहाजा, कहीं बरसों से गायब रहने वाले शिक्षक मजे से वेतन उठा रहे हैं. वहीं दर्जनों शिक्षक बिना स्कूल आये ही ड्यूटी बजा रहे हैं. किसी स्कूल में विद्यार्थी की जगह मवेशी बंधा हुआ था तो कहीं ताला लटक रहा था. कहीं प्रधानाध्यापक सहित अधिकांश शिक्षक गायब थे तो कहीं तीन बरसों से छात्रवृत्ति नहीं बांटी जा रही है.
जांच में सरकारी विद्यालयों की बदहाली की खौफनाक सच्चाई सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी बंगले में झांक रहे हैं. डीएम ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए विद्यालय से गायब दर्जनों प्रधानाध्यापकों सहित शिक्षकों को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया है. अब तक जांच रिपोर्ट फाइलों में दबा कर मामले को रफा-दफा करना इस बार मुमकिन नहीं लग रहा है. कारण डीएम की सीधी नजर शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर है. ऐसे में जांच रिपोर्ट के फेर में फंसने वाले दर्जनों शिक्षकों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है. नतीजतन, शिक्षा विभाग व शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है.
विद्यार्थी की जगह स्कूल में मिला गाय-भैंस
अलौली प्रखंड के मध्य विद्यालय संझौंती गोरियामी में जांच को पहुंचे वाणिज्य कर पदाधिकारी संजय कुमार की आंखें फटी की फटी रह गयी. स्कूल गाय-भैंस का तबेला बना हुआ था. एमडीएम बंद और विद्यार्थी गायब थे. बताया जाता है कि इस प्रकार के हालात से कई विद्यालय जूझ रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर शिक्षा विभाग के अधिकारी नींद में थे या सब कुछ जान-बुझ कर भी अनजान बने हुए थे. इस मेहरबानी के पीछे मोटी रकम की महिमा से इनकार नहीं किया जा सकता है.
दर्जनों विद्यालयों में प्रधानाध्यापक से लेकर कई शिक्षक बगैर सूचना के गायब रहकर मजे से उठा रहे वेतन
मध्य विद्यालय मछड़ा (अलौली)
नामांकित : 676 बच्चे
उपस्थित 28 बच्चे
कोई पंजी नहीं दिया गया.
महज एक शिक्षक मुकेश कुमार के भरोसे विद्यालय संचालित हो रहा है बाकी घर बैठे वेतन उठा रहे हैं.
सहायक शिक्षक रणधीर कुमार 22 अप्रैल से गायब थे.
(एचएम का वेतन बंद, गायब शिक्षक होंगे निलंबित)
प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर अलौली
पदस्थापित शिक्षिका : तीन
विद्यालय में ताला लटका हुआ था.
(गायब शिक्षक के निलंबन का आदेश)
मध्य विद्यालय श्याम घरारी
कार्यरत पांच शिक्षक में से पांच गायब
कई विद्यालयों में लटक रहा था ताला तो कहीं विद्यालय को बनाया खटाल, बांधे जा रहे गाय-भैंस
मध्य विद्यालय इचरुआ
छात्र उपस्थिति पंजी में 19 के बाद 24 तक हाजिरी नहीं बनी थी. एमडीएम स्टॉक पंजी संधारित नहीं
(प्रधानाध्यापक को निलंबित कर एमडीएम राशि वसूली तथा विद्यालय बंद कराने वाले नियोजित शिक्षकों पर प्राथमिकी का निर्देश)
मध्य विद्यालय गोरियामी
विद्यालय में मवेशी बना था.
एमडीएम बंद, रसोईया गायब
(प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई का आदेश)
कन्या मध्य विद्यालय शुंभा
एमडीएम गुणवत्ताहीन असंतोषजनक
प्रधानाध्यापक समेत चार शिक्षक गायब
प्रधानाध्यापक : आशुतोष कुमार
शिक्षक : सुशील कुमार, हीरामणि कुमारी, वसुधा कुमारी
(गायब प्रधानाध्यापक व शिक्षकों का होगा निलंबन)
जांच रिपोर्ट पर डीएम ने दिया आदेश, अनुपस्थित प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को निलंबित करें डीइओ
मध्य विद्यालय भिखारी घाट
प्रधानाध्यापक समेत 5 शिक्षक गायब
(गायब शिक्षक होंगे निलंबित)
-प्राथमिक विद्यालय पासवान टोला
-दो शिक्षक गायब
(अनुपस्थित शिक्षक गीता कुमारी, गुड्डू पासवान का होगा निलंबन)
मध्य विद्यालय गौड़ाचक
ताला बंद, प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षक गायब
(गायब शिक्षकों का होगा निलंबन)
मध्य विद्यालय उखरौरा : ताला बंद
प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षक गायब
कन्या मध्य विद्यालय शुंभा के गायब प्रधानाध्यापक समेत चार शिक्षकों पर लटक रही निलंबन की तलवार
मध्य विद्यालय मेघौना
निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापक गायब
(निलंबन की अनुशंसा)
मध्य विद्यालय अलौली
दो सहायक शिक्षक मनोज कुमार राय, संगीता कुमारी गायब
(अब होगा निलंबन)
मध्य विद्यालय बेलाही
तीन नियमित शिक्षक गायब
विद्यालय बंद
मध्य विद्यालय हरिपुर
कुल कार्यरत शिक्षक :13
गायब शिक्षक : तीन
शिक्षिका सुप्रिया कुमारी 22 अगस्त 2016 से गायब
गोंदू मध्य विद्यालय सहसी
कार्यरत दस शिक्षकों में से आठ शिक्षक गायब
(अब होगा निलंबन)
मवि मछड़ा में नामांकित 676 बच्चों के एवज में मात्र 28 छात्र थे मौजूद, एक को छोड़ बाकी शिक्षक गायब
सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन से लेकर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. अलौली के विद्यालयों की जांच रिपोर्ट आने के बाद अनुपस्थित दर्जनों प्रधानाध्यापकों सहित शिक्षकों को निलंबित सहित विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश डीइओ को दिया गया है. 53 शिक्षकों वेतन बंद करने की अनुशंसा की गयी है. घर बैठे वेतन लेने वाले शिक्षक अब बच नहीं पायेंगे. जबरदस्ती विद्यालय बंद करवाने वाले नियोजित शिक्षकों पर प्राथमिकी का आदेश दिया गया है.
जय सिंह, डीएम.
प्राथमिक विद्यालय परास
चार शिक्षक में तीन गायब
गायब में प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, सहायक शिक्षिका पूनम कुमारी, मनीषा भारती शामिल
(निलंबन की अनुशंसा)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement