गोगरी : मड़ैया और परबत्ता पुलिस संयुक्त रूप से सोमवार को अररिया गांव में छापेमारी कर चार सशस्त्र अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गोगरी थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर निवासी लगिना यादव, कारे यादव, दीपक यादव और बरैठा निवासी पुतुल कुमार यादव को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार मड़ैया थाना क्षेत्र के अररिया निवासी गाजो यादव तथा उसके भाई सकलदेव यादव के बीच वर्षों से जमीनी विवाद चला आ रहा है. वहीं गिरफ्तार चारों अपराधी सकलदेव यादव के करीबी बताये जा रहे हैं. जो की एक माह पूर्व में भी अररिया जाकर सकलदेव यादव के पक्ष से गाजो यादव के घर पर गोलीबारी किया था.
घटना अररिया के पछियारी टोला की है. एसडीपीओ राजन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने अपराधियों के पास से 3.15 बोर की तीन देशी थ्रीनट और 9 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि ये सभी मिलकर अररिया गांव में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आये थे. अररिया गांव में करीब 30 राउंड गोली दोनों ओर से फायरिंग भी किया गया था. पुलिस को गोलीबारी की सूचना मिलते ही मड़ैया थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक और परबत्ता थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार गोलीबारी में एक अपराधी को गोली भी लगी है जो की पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया. मड़ैया थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.