9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच साल में भी नहीं मिली प्रोत्साहन राशि

खगड़िया : शिक्षा विभाग के बाबुओं की उदासीनता के कारण जिले की एक छात्रा पांच साल से कार्यालय का चक्कर लगा रही है. थक हार के पीड़ित छात्रा साधना कुमारी ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. छात्रा को कुछ उम्मीद जगी है. छात्रा साधना प्रथम श्रेणी […]

खगड़िया : शिक्षा विभाग के बाबुओं की उदासीनता के कारण जिले की एक छात्रा पांच साल से कार्यालय का चक्कर लगा रही है. थक हार के पीड़ित छात्रा साधना कुमारी ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. छात्रा को कुछ उम्मीद जगी है. छात्रा साधना प्रथम श्रेणी से मैट्रिक पास हुयी थी. इन्हें मुख्यमंत्री प्रोत्साहन के रूप में दस हजार रुपये मिलना था, जो कि विभागीय लापरवाही के कारण नहीं मिल पाया.

पांच वर्ष तक कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद इसकी शिकायत पर जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में किया गया. जिसके आलोक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने सुनवाई की. विभाग की कुव्यवस्था पर सवाल उठाते हुये इसके लिए जिम्मेवार कर्मियों के विरुद्ध डीइओ को कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है. शिक्षा विभाग पदाधिकारी के द्वारा सुनवाई के दौरान यह जानकारी दी गयी कि आदेशपाल प्रकाश मंडल ही जिला शिक्षा कार्यालय में वितरित किये जाने वाले मेधा

छात्रवृत्ति के चेक, संचिका एवं चेक के प्रभार में थे. वर्ष 2009-2010 के बाद से आज तक इनके द्वारा कार्यालय को चेक संचिका उपलब्ध नहीं कराया गया है. आदेश पाल के द्वारा ही साधना का प्रोत्साहन राशि का चेक कहीं रखा दिया गया था. जो नहीं मिल पाया है. जिला लोक शिकायत कार्यालय के द्वारा शिक्षा पदाधिकारी को नोटिस किये जाने के बाद हालांकि विभाग ने आदेशपाल को चेक जमा कराने का आदेश जारी किया है.

लेकिन शिक्षा विभाग के द्वारा चेक नहीं दिये जाने का जो कारण बताया गया उस पर सुनवाई कर रहे अधिकारी ने विव्यवस्था पर सवाल उठाये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें