22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहित एक्सप्रेस में सीट के नीचे छिपाकर रखे 90 बोतल विदेशी शराब बरामद

आरपीएफ ने गाडी संख्या 15651 अप लोहित एक्सप्रेस के एस 7 बोगी में सीट के नीचे छिपाकर रखे गए शराब को बरामद किया है

खगड़िया. आरपीएफ ने गाडी संख्या 15651 अप लोहित एक्सप्रेस के एस 7 बोगी में सीट के नीचे छिपाकर रखे गए शराब को बरामद किया है. आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम, सहायक उप निरीक्षक रणबीर कुमार, आरक्षी सज्जन कुमार ने मंगलवार की अहले सुबह करीब 03:56 बजे लोहित एक्सप्रेस से शराब बरामद किया. बताया जाता है कि लोहित एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या 01 पर रुकी. ट्रेन की जांच के दौरान एस 7 कोच को चेक किया गया. तो जगह-जगह सीट के नीचे रखे 07 अदद प्लास्टिक के झोले के अन्दर प्लास्टिक के बोरा में रखा अंग्रेजी शराब बोतल बरामद हुआ. आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि बरामद सभी बैग कि बारी-बारी तलाशी लिया गया तो कुल 90 बोतल ऑफिसर चॉइस डीलक्स व्हिस्की मिला. उन्होंने बताया कि बिहार राज्य अंतर्गत पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है. शराब परिवहन करना एक संज्ञेय अपराध है. इसलिए विधिवत तलाशी सह जब्ती सूची बनाकर बरामद सभी शराब को जब्त किया. आरपीएफ में मामला दर्ज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें