खगड़िया : जिप अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती से नक्सलियों ने पांच लाख की रंगदारी मांगी है. जिप अध्यक्ष ने नक्सलियों की ओर से रंगदारी मांगे जाने की प्राथमिकी मानसी थाना में दर्ज करायी है. माओवादी उत्तर बिहार मध्य जोनल कमेटी के सचिव सनेश ने जिप अध्यक्ष को डाक के माध्यम से पत्र लिख कर रंगदारी की मांग की है. प्रेषित पत्र में जोनल कमेटी के सचिव सनेश ने कहा है कि साम्राज्यवाद व सामंतवाद से लड़ने में आर्थिक सहयोग के उद्देश्य से पांच लाख मांगी जा रही है,
ताकि संगठन को मजबूती मिल सके. इधर, थानाध्यक्ष कपिलदेव कुमार ने बताया कि जिप अध्यक्ष के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि कांड संख्या 222/16 दर्ज कर मामले की जांच शुरू की जा रही है. पुलिस प्रशासन ने सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है. मालूम हो कि इस तरह जनप्रतिनिधि से रंगदारी मांगे जाने को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है.