23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिग्गजों की कुरसी बचनी मुश्किल

बढ़ी सरगरमी. नप चुनाव में कई सीटों के आरक्षण में बदलाव की संभावना 2017 में होने वाले खगड़िया नगर परिषद के चुनाव को लेकर कई सीटों के आरक्षण में फेरबदल की संभावना को देखते हुए कई दिग्गजों की धड़कन बढ़ गयी है. प्रशासनिक प्रस्ताव के अनुसार कई सीटों पर फेरबदल को देखते हुए अभी से […]

बढ़ी सरगरमी. नप चुनाव में कई सीटों के आरक्षण में बदलाव की संभावना
2017 में होने वाले खगड़िया नगर परिषद के चुनाव को लेकर कई सीटों के आरक्षण में फेरबदल की संभावना को देखते हुए कई दिग्गजों की धड़कन बढ़ गयी है. प्रशासनिक प्रस्ताव के अनुसार कई सीटों पर फेरबदल को देखते हुए अभी से कई वार्ड पार्षद कुरसी बचाने के लिए रणनीति बनाने में जुट गये हैं.
सूर्य नारायण भारती4 खगड़िया
नगर परिषद तथा नगर पंचायत का पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. 2017 के मई-जून में चुनाव होना है. इसके लिए राज्य चुनाव आयोग से लेकर जिला प्रशासन नगर परिषद व नगर पंचायत चुनाव की तैयारी चल रही है. इस बीच नगर परिषद खगड़िया के कई वार्ड के आरक्षण में फेरबदल की संभावना को देखते हुए कई पार्षदों की धड़कन बढ़ गयी है.
कई पार्षदों को छोड़ना पड़ेगा मैदान
नगर परिषद खगड़िया के 26 वार्ड तथा नगर पंचायत गोगरी के 20 वार्डों के आरक्षण कोटि में फेरबदल किये जाने के कारण कई दिग्गज वार्ड पार्षदों मैदान छोड़ना पड़ सकता है. फेरबदल की जद में आने वाले वार्डों में जीत के लिए पार्षदों को मशक्कत करनी पड़ सकती है. कई सीट महिला तो कोई सीट एससी कोटि में जा सकता है. कई वार्डों को अतिपिछड़ा के लिए आरक्षित किये जाने की संभावना है तो कई आरक्षण कोटि से सामान्य हो सकते हैं.
वर्ष 2012 के आरक्षण कोटि का ब्योरा
नगर परिषद खगड़िया के लिए वर्ष 2012 में हुए चुनाव में वार्ड संख्या एक सामान्य कोटि, वार्ड संख्या दो सामान्य महिला, वार्ड संख्या तीन अतिपिछिड़ा सामान्य, वार्ड संख्या चार सामान्य, वार्ड संख्या पांच सामान्य महिला, वार्ड संख्या छह सामान्य महिला, वार्ड संख्या सात सामान्य महिला, वार्ड संख्या अाठ सामान्य महिला, वार्ड संख्या नौ सामान्य, वार्ड संख्या 10 सामान्य , वार्ड संख्या 11 सामान्य महिला, वार्ड संख्या 12 अतिपिछड़ा पुरुष,वार्ड संख्या 13 सामान्य महिला, वार्ड संख्या 14 अतिपिछड़ा महिला, वार्ड संख्या 15 अनुसूचित जाति सामान्य, वार्ड संख्या 16 अतिपिछड़ा महिला, वार्ड संख्या 17 अतिपिछड़ा सामान्य, वार्ड संख्या 18 सामान्य , वार्ड संख्या 19 महिला सामान्य , वार्ड संख्या 20 सामान्य, वार्ड संख्या 21 सामान्य, वार्ड संख्या 22 सामान्य, वार्ड संख्या 23 सामान्य महिला ,वार्ड संख्या 24 सामान्य ,वार्ड संख्या 25 अनूसुचित जाति महिला तथा वार्ड संख्या 26 सामान्य कोटि का सीट था.
जानकारी के अनुसार खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या एक को सामान्य कोटि, वार्ड संख्या तीन को अतिपिछड़ा सामान्य, वार्ड संख्या चार को सामान्य, वार्ड संख्या पांच, छह, सात व आठ को महिला सामान्य कोटि के लिए आरक्षित किया जा सकता है, जबकि वार्ड संख्या नौ व 10 को सामान्य कोटि और वार्ड संख्या 11 व 12 को अतिपिछड़ा सामान्य तथा वार्ड संख्या 13 को सामान्य महिला एवं वार्ड संख्या 14 को अतिपिछड़ा महिला घोषित किये जाने की संभावना है. वार्ड संख्या 15 को अनूसूचित जाति सामान्य तथा वार्ड संख्या 16 को अतिपिछड़ा महिला तथा वार्ड संख्या 17 को अतिपिछड़ा सामान्य बनाये जाने की संभावना है. वहीं वार्ड संख्या 18 को सामान्य व वार्ड 19 को महिला सामान्य तथा वार्ड संख्या 20, 21 व 22 को सामान्य, वार्ड संख्या 23 को सामान्य महिला व वार्ड संख्या 24 को सामान्य, वार्ड संख्या 25 को अनुसूचित जाति महिला तथा वार्ड संख्या 26 को सामान्य सीट बनाये जाने की संभावना है.
नगर पंचायत गोगरी के आरक्षण कोटि में भी फेरबदल की संभावना को देखते हुए कई दिग्गज पार्षद को अपना सीट गंवाना पड़ सकता है. वर्तमान पार्षद सीट में फेरबदल होने के कारण अपने सगे संबंधी को उक्त सीट पर चुनाव लड़ाने की रणनीति भी बनने लगी है.
नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक से वार्ड संख्या छह तक को सामान्य कोटि का सीट बनाये जाने की संभावना है, जबकि वार्ड संख्या सात, आठ व नौ को अतिपिछिड़ा महिला सीट, वार्ड संख्या 10 व 11 को महिला सामान्य तथा वार्ड संख्या 12 व 13 को सामान्य सीट बनाये जा सकते हैं. वार्ड संख्या 14, 15 व 16 को महिला सामान्य तथा वार्ड संख्या 17 एवं 18 को सामान्य कोटि के सीट घोषित किया जा सकता है. इसके अलावा वार्ड संख्या 19 को अनूसुचित जाति सामान्य तथा वार्ड संख्या 20 को सामान्य महिला सीट बनाये जाने की संभावना है. नगर परिषद व नगर पंचायत के आरक्षण कोटि में हुई फेरबदल में राज्य चुनाव आयोग द्वारा 15 नवंबर तक अंतिम मुहर लगाया जा सकता है. ताकि वर्ष 2017 के मई व जून माह में नगर परिषद एवं नगर पंचायत का चुनाव कराये जाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें