बाढ़ का कहर . मुख्यमंत्री ने संभाली कमान, 13 जिलों के अधिकारियों के साथ की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग
Advertisement
खगड़िया शहर तक पहुंचा बाढ़
बाढ़ का कहर . मुख्यमंत्री ने संभाली कमान, 13 जिलों के अधिकारियों के साथ की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग गंगा व बूढी गंडक के बढ़ते जल स्तर से कटी पीसीसी सड़क नगर परिषद क्षेत्र संख्या 26 तक पहुंचा बाढ़ का पानी बाढ़ प्रभावित लोग एनएच 31 पर रात गुजारने को मजबूर बढ़ते जल स्तर से लोगों में […]
गंगा व बूढी गंडक के बढ़ते जल स्तर से कटी पीसीसी सड़क
नगर परिषद क्षेत्र संख्या 26 तक पहुंचा बाढ़ का पानी
बाढ़ प्रभावित लोग एनएच 31 पर
रात गुजारने को मजबूर
बढ़ते जल स्तर से लोगों में भय का माहौल, पशुओं का पेट भरना भी मुश्किल
गंगा, सरयू तथा सोन के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी
छपरा-बलिया पथ पर भी वाहनों का आवागमन बंद
खगड़िया : गंगा व बूढी गंडक में आये उफान ने कई इलाकों में लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. अब तो शहर तक बाढ़ ने दस्तक देकर लोगों के साथ-साथ प्रशासन की भी नींद उड़ा दी है. रविवार को बलुवाही स्थित एनएच 31 के बगल में पानी के तेज रफ्तार में नवनिर्मित पीसीसी सड़क बह गयी. इसके कारण दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.
स्थानीय प्रभावित लोग एनएच 31 पर अपना अपना घरेलू सामान लाकर खुले आसमान में रात गुजारने को मजबूर हो गये हैं. नगर परिषद के कुछ वार्ड आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं, लेकिन अभी परेशानी बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार गंगा व बूढ़ी गंडक के
खगड़िया शहर तक…
जल स्तर में दिन प्रतिदिन वृद्धि हो रही है. इसके कारण बलुवाही के दक्षिणी भाग में निवास कर रहे लोग अपने घर से सामान को एनएच 31 पर रखने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं बलुवाही के दक्षिणी भाग के प्रभावित लोग ज्यादातर कृषक हैं. पशुओं का पेट भरना भी मुश्किल हो रहा है. वहीं कई कृषकों ने बताया कि रहीमपुर के तीनों पंचायत में नदी किनारे के लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. रहीमपुर दियारा में खेती होने के कारण पशुओं के लिए हरा चारा लाया जाता था. जो पानी में डूब गया है. उन्होंने बताया कि चारा नहीं मिलने के कारण ज्यादा जेब ढीली कर पशुओं का पेट भरना पड़ रहा है. कृषक विजेंद्र यादव ने बताया कि प्रशासनिक राहत का अभी भी लोगों को इंतजार है. नगर पार्षद 26 के वार्ड पार्षद शिवराज यादव ने जिला प्रशासन से बाढ़ प्रभावित लोगों राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है.
क्या कहते हैं आपदा प्रभारी पदाधिकारी
आपदा प्रभारी पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पूरे मामले में सरकारी मापदंड के अनुरूप मुआवजा देने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement