खगड़िया : शालीनता व पैनी नजर रखने से अपराध पर नियंत्रण पाने की उम्मीद शत प्रतिशत रहती है. उक्त बातें बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान एसपी अनिल कुमार सिंह ने कही. उन्होंने उपस्थित थानाध्यक्षों से बारी-बारी संबंधित थाना क्षेत्र के अपराध की समीक्षा की. इस दौरान संबंधित थानाध्यक्षों को अपराधियों को हर हाल में गिरफ्तार करने का निर्देश दिया, जबकि वारंटी व लाल वारंटी जो लंबी अरसे से फरार हैं ,
उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा. वहीं जिले में पूर्ण शराबबंदी को लेकर एसपी ने उपस्थित थानाध्यक्षों को संबंधित थाना के मुख्य मार्ग, बाजार व संदिग्ध लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया. बैठक में एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा, डीएसपी रामानंद सागर, अजय कुमार सिंह, मो इस्लाम, आशीष कुमार सिंह, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे.