9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झुलसा देने वाली गरमी से जीना हुआ मुहाल

खगड़िया : मंगलवार को तापमान में अचानक वृद्धि ने पुन: लोगों का जीना मुश्किल कर दिया. तेज धूप के बीच गरम हवाओं के थपेड़े से जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं आमलोगों के साथ ही खेत खलिहान व पेड़ पौधे भी अब झुलसने लगे हैं. अचानक तापमान में हुई वृद्धि ने लोगों […]

खगड़िया : मंगलवार को तापमान में अचानक वृद्धि ने पुन: लोगों का जीना मुश्किल कर दिया. तेज धूप के बीच गरम हवाओं के थपेड़े से जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं आमलोगों के साथ ही खेत खलिहान व पेड़ पौधे भी अब झुलसने लगे हैं. अचानक तापमान में हुई वृद्धि ने लोगों को परेशान कर दिया.

आसमान से आग बरसती धूप जहां शरीर को जला रही है, वहीं धरती भी आग उगल रही है. सुबह आठ बजे के बाद से ही अचानक बह रहे गरम हवा और तेज गति से चल रहे लू ने लोगों को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया तथा लोग अपना सारा कामकाज छोड़ कर घरों में दुबकने को मजबूर हैं. आम दिनों की अपेक्षा दोपहर होते होते सड़कें सुनसान नजर आने लगी. लोग गरमी से निजात पाने के लिए सड़क किनारे बिक रहे सत्तू का शरबत, तारबूज, मिल्क शेक, खीरा या ककड़ी या नींबू पानी की दुकान पर खड़े होकर अपनी प्यास बुझाते नजर आये. गरमी की तेज तपिश की वजह से कार्यालय जाने वाले लोग या स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्रा अपना मुंह ढक कर चलते दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें