वरदी का दिखाते हैं धौंस
Advertisement
दबंगई. व्यवसायी ने थानाध्यक्ष पर लगाया गंभीर आरोप
वरदी का दिखाते हैं धौंस होटल में ठहरने वाले दो यात्रियों द्वारा झांसा देकर स्कार्पियो सहित ड्राइवर को गायब करने के मामले नया मोड़ आ गया है. पूरे प्रकरण में प्राथमिकी की जद में आने के बाद होटल राजस्थान के मालिक बनवारी लाल भीमसरिया ने सदर थानाध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए बेवजह फंसाने […]
होटल में ठहरने वाले दो यात्रियों द्वारा झांसा देकर स्कार्पियो सहित ड्राइवर को गायब करने के मामले नया मोड़ आ गया है. पूरे प्रकरण में प्राथमिकी की जद में आने के बाद होटल राजस्थान के मालिक बनवारी लाल भीमसरिया ने सदर थानाध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए बेवजह फंसाने का आरोप लगा कर सनसनी मचा दी है.
खगड़िया : शहर में स्थित एक होटल में ठहरने वाले दो यात्रियों द्वारा झांसा देकर स्कार्पियो सहित ड्राइवर को गायब करने के मामले नया मोड़ आ गया है. पूरे प्रकरण में प्राथमिकी की जद में आने के बाद होटल राजस्थान के मालिक बनवारी लाल भीमसरिया ने सदर थानाध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए बेवजह फंसाने का आरोप लगा कर सनसनी मचा दी है. होटल मालिक ने बताया कि होटल प्रबंधन को फंसाने के लिये सदर थानाध्यक्ष ने आवेदन तक बदलवा दिया . इतना ही नहीं चार अप्रैल की सुबह होटल प्रबंधन द्वारा दिये गये आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
क्या है पूरा मामला
सझौंती गांव निवासी स्कार्पियो मालिक रूदल कुमार के आवेदन पर सदर थाना में दर्ज प्राथमिकी में होटल राजस्थान के प्रबंधक, कमरा लेकर रुकने वाले संजय यादव व एक अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. बताया जाता है कि दो अप्रैल की रात दो व्यक्ति होटल राजस्थान में कमरा नंबर 101 लेकर ठहरे थे. इसी बीच तीन अप्रैल की सुबह होटल मैनेजर चंदन कुमार को होटल में रुकने वाले संजय यादव ने बलिया में एक स्कूल के भ्रमण के लिये भाड़े पर गाड़ी देने की गुजारिश की. जिस पर चंदन कुमार ने रेलवे कॉलोनी निवासी मनीष कुमार से संपर्क करवा दिया.
जिसके बाद नगर परिषद क्षेत्र निवासी जगदीश साह स्कार्पियो लेकर दोनों व्यक्ति को लेकर बलिया के लिये रवाना हुए. शाम तक नहीं लौटने के बाद शंका होने पर तहकीकात की गयी तो दोनों व्यक्ति व ड्राइवर का मोबाइल ऑफ पाया गया. जिसकी सूचना होटल के प्रबंधक द्वारा सदर थाना में चार अप्रैल की सुबह आवेदन देकर दी गयी. जिसे अनसूना कर दिया गया. इसी बीच चार अप्रैल को ही शाम में स्कार्पियो मालिक ने भी सदर थाना में आवेदन देकर पूरी घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
मुफ्त में होटल के कमरा का उपयोग
होटल राजस्थान के मालिक श्री भीमसरिया ने बताया कि चुनाव के समय में सदर थानाध्यक्ष महफूज आलम के कहने पर होटल के तीन कमरे बुक किये गये. लेकिन इसके एवज में आज तक एक रुपये का भुगतान नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी सदर थानाध्यक्ष के कहने पर कई बार मुफ्त में कमरा दिया गया है. लेकिन अब स्कार्पियो गायब होने के प्रकरण में होटल प्रबंधन को साजिश के तहत पुलिस द्वारा फंसाया जा रहा है.
पूरे मामले में होटल राजस्थान के प्रबंधक व होटल के कमरे में रुकने वाले संजय यादव व एक अज्ञात के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. जब होटल का कमरा लिया गया उस वक्त होटल मालिक क्यों चुप रहे. इतने दिनों बाद आरोप लगाना संदेह पैदा करता है. दरअसल, अब गरदन फंसते देख होटल मालिक अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. जिसमें कोई सच्चाई नहीं है.
महफूज आलम, सदर थानाध्यक्ष
चुनाव के समय में सदर थानाध्यक्ष के कहने पर तीन कमरा दिया गया लेकिन आज तक एक रुपये नहीं दिये गये. जब भी जरूरत पड़ता है तब वह मुफ्त में होटल के कमरा का उपयोग किया जाता है. अब फर्जी आइडी के सहारे कमरा बुक करने व स्कार्पियो गाड़ी लेकर फरार होने के मामले में बेवजह होटल प्रबंधक का नाम घसीटा जा रहा है.
यहां तक कि होटल प्रबंधन द्वारा दिये गये आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. वहीं होटल प्रबंधन को फंसाने के लिये आवेदन तक बदल दिये गये. जबकि पूरे प्रकरण में होटल प्रबंधन की सिर्फ इतनी गलती है कि वह दिये गये वोटर आइडी की सत्यता की जांच नहीं की.
बनवारी लाल भीमसरिया, होटल राजस्थान के मालिक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement