खगड़िया : ईंट भट्ठा मालिकों पर नकेल कसने की प्रशासनिक तैयारी की जा रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा खनन पदाधिकारी को निर्देश दिये गये हैं. सूत्र के मुताबिक खनन पदाधिकारी को सभी ईंट भट्ठों की स्थलीय जांच करने का निर्देश दिया गया है. जांच के दौरान इन्हें ईंट भट्ठे के लाइसेंस , स्वामित्व प्रमाण पत्र , टैक्स तथा पर्यावरण विभाग के द्वारा जारी प्रदूषण प्रमाण पत्र की जांच करने को कहा गया है. जहां भी ये सारे प्रमाण पत्र नहीं पाये गये हैं. वहां के भट्ठे मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है.
BREAKING NEWS
ईंट भट्ठाें की जांच का निर्देश
खगड़िया : ईंट भट्ठा मालिकों पर नकेल कसने की प्रशासनिक तैयारी की जा रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा खनन पदाधिकारी को निर्देश दिये गये हैं. सूत्र के मुताबिक खनन पदाधिकारी को सभी ईंट भट्ठों की स्थलीय जांच करने का निर्देश दिया गया है. जांच के दौरान इन्हें ईंट भट्ठे के लाइसेंस , स्वामित्व […]
राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि खनन विभाग के द्वारा 10 माह में निर्धारित लक्ष्य का 41 प्रतिशत ही राजस्व वसूली की गयी है. खनन पदाधिकारी द्वारा एडीएम को बताया गया कि ईंट भट्ठे मालिकों के द्वारा टैक्स जमा नहीं किया जा रहा है. इस कारण राजस्व वसूली की स्थिति अच्छी नहीं है. इसे गंभीरता लेते हुए टैक्स जमा नहीं करने सहित अन्य प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं करने वाले भट्ठा मालिकों पर कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement