बेलदौर : जनवितरण प्रणाली के दुकानों पर अब गेहूं व चावल का नमूना लगाना अनिवार्य होगा. इसके लिए सभी पीडीएस दुकानदारों को एसडीओ की उपस्थिति में बीडीओ सह एमओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने एमओ एवं एजीएम के संयुक्त हस्ताक्षर से प्रमाणित चावल एवं गेहूं के नमूने को दुकानदारों को दिया.
इसके साथ ही निरीक्षण पंजी एवं उपभोक्ताओं के सुझाव एवं शिकायत के लिए एक पंजी भी पीडीएस दुकानदारों को दी गयी है. बीडीओ के इस प्रयास की सरहाना करते हुए एसडीओ ने डीलरों से इसका अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. शनिवार को ई किसान भवन में एसडीओ संतोष कुमार के अध्यक्षता में पीडीएस दूकानदारों की बैठक हुई. बैठक में एसडीओ, बीडीओ, सीओ, प्रभारी एजीएम के अलावा राजेश कुमार सिंह सहित दर्जनों पीडीएस दुकानदारों ने भाग लिया.