8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ रहा कोहरा, गिर रहा तापमान, घर में दूबके लोग

बढ़ रहा कोहरा, गिर रहा तापमान, घर में दूबके लोग फोटो है 6,7,8 व 9 में कैप्सन- दिन में लाइट जला कर चलते वाहन, अलाव तापते लोग, रेलवे ट्रेक पार करती स्कूली छात्रा प्रतिनिधि, खगड़ियाकोहरे का कहर बढ़ता जा रहा है. साथ ही तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. सूर्य देव के दर्शन भी […]

बढ़ रहा कोहरा, गिर रहा तापमान, घर में दूबके लोग फोटो है 6,7,8 व 9 में कैप्सन- दिन में लाइट जला कर चलते वाहन, अलाव तापते लोग, रेलवे ट्रेक पार करती स्कूली छात्रा प्रतिनिधि, खगड़ियाकोहरे का कहर बढ़ता जा रहा है. साथ ही तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. सूर्य देव के दर्शन भी अब देर से होने लगे हैं. रविवार को भी मौसम का मिजाज पल पल बदलता जा रहा है. सुबह घने कोहरे आसमान में छाये रहे. सर्दी बढ़ने के साथ ही कोहरे धुंध ने जनजीवन प्रभावित हो रहा है. रविवार को कोहरे के कारण लोग देर तक घर में ही दुबके रहे. कोहरे से बना रहता है खतरा कोहरे के कारण हादसा होने का खतरा बना रहता है. रविवार को कोहरे के कारण वाहन चालाकें को काफी परेशानी हो रही है. कोहरे के कारण ही अहले सुबह गोगरी के कौआकोल में ऑटो पलटी होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण दुर्घटनाएं बढ़ जाती है. जबकि आये दिन रेलवे ट्रैक से गुमती पार करने के दौरान कोहरा छाये रहने से खतरा बना रहता है. लेकिन रेलवे प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता है. बढ़ी उलेन कपड़े की मांग ठंड बढ़ते ही चौक चौराहों पर ऊलेन वस्त्र की सज गयी है. ग्राहकों की भी लगी रहती है. सर्वाधिक भीड़ कंबल, चादर की दुकान पर देखी जा रही है. अलाव की मांग इधर ठंड के कारण चौक चौराहों पर लोगों द्वारा अलाव जला कर शरीर को गरम रखने का प्रयास किया जा रहा है. लोगों ने जिला प्रशासन से चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें