महेशखूंट : शुक्रवार को महेशखूंट के कार्तिक मेला का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने किया. उद्घाटन के दौरान एसपी ने कहा कि मेला में किसी तरह की शांति भंग करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मेला मिलन का जगह होता है. इसलिए भाईचारा बनाये रखने में कमेटी को मदद करें.
वहीं बीडीओ रंजीत कुमार ने कहा कि भगवान के दरबार में किसी तरह का विवाद नहीं करें. कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कुमार सिंह तथा मंच संचालन चंदन कश्यप ने किया. मौके पर इन्द्रमोहन सिंह, रतनदेव सिंह, राकेश कुमार, वरूण कुमार सिंह, बबलू सिंह, सुजीत कुमार राणा, विनोद सिंह, राजकिशोर यादव, वचनदेव यादव, विरेन्द्र सिंह, केदार सिंह, राजकिशोर चौरसिया आदि मौजूद थे.