9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भावज की गोली मार कर की हत्या

बेलदौर : थाना क्षेत्र के बलैठा पंचायत के ढाड़ी गांव में एक महिला को खेत में धान काटने के दौरान ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में कर जांच में जुट गयी. मृत महिला के पुत्र गुलाब के अनुसार, उसकी मां मीना देवी शुक्रवार […]

बेलदौर : थाना क्षेत्र के बलैठा पंचायत के ढाड़ी गांव में एक महिला को खेत में धान काटने के दौरान ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में कर जांच में जुट गयी. मृत महिला के पुत्र गुलाब के अनुसार, उसकी मां मीना देवी शुक्रवार की दोपहर घर से कुरिया दियारा स्थित अपने खेत में धान काटने गयी थी.

इसी दौरान पूर्व से घात लगाये उसका जेठ दरोगी ठाकुर समीप के खेत से निकल कर मीना जिस खेत में धान काट रही थी, वहां पहुंचा और उसे नजदीक से सिर में दो गोलियां मार दी. इससे मीना की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद जेठ वहां से फरार हो गया. घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है.

बताया जाता है कि मीना एवं दरोगी के बीच आज से छह दिन पूर्व रास्ते पर जलावन रखने को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद का बहाना बना कर गोली मार हत्या करने की बात सामने आ रही है. वहीं पुलिस महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की कार्रवाई कर रही थी.

थानाध्यक्ष कपिलदेव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है. मृत महिला के पुत्र गुलाब कुमार के बयान पर दरोगी ठाकुर को नामजद किया गया है. वहीं परिजनों में चीत्कार मचा हुआ है. मीना का पति छब्बू ठाकुर एवं एक पुत्र छत्री कुमार एक माह पूर्व ही काम की तलाश तलाश में पंजाब गये हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें