Advertisement
खुशनुमा मौसम में डटे रहे समर्थक
खगड़िया : मतगणना की खुशी में खुशनुमा मौसम ने चार चांद लगा दिया. हल्की धूप में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बन रहा था. रविवार को बाजार समिति परिसर के आसपास इकट्ठे सैकड़ों समर्थकों के चेहरे पर परिणाम जानने की बेताबी थी. रुझान के आधार पर हार का खतरा देख कई प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने […]
खगड़िया : मतगणना की खुशी में खुशनुमा मौसम ने चार चांद लगा दिया. हल्की धूप में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बन रहा था. रविवार को बाजार समिति परिसर के आसपास इकट्ठे सैकड़ों समर्थकों के चेहरे पर परिणाम जानने की बेताबी थी.
रुझान के आधार पर हार का खतरा देख कई प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने मौके से निकलना ही बेहतर समझा. उधर, विभिन्न पार्टियों के समर्थक मतगणना हॉल के बाहर न सिर्फ जमे रहे बल्कि, बीच बीच में मतगणना की आ रही रिपोर्ट पर जमकर नारेबाजी भी की. मतगणना आरंभ होने के पहले ही विभिन्न क्षेत्र से सैकड़ों समर्थक बाजार समिति के आसपास इकट्ठे हो गये थे.
जिसको जहां जगह मिला वहीं डेरा जमा लिया. हालांकि सुरक्षा के लिए लगाये गये जवानों ने इन्हें मतगणना स्थल से दूर ही रखा. रविवार को परबत्ता, अलौली, बेलदौर, खगड़िया विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ भारी संख्या में समर्थक बाजार समिति मतगणना स्थल पर पहुंचे थे. जो स्थानीय दुकानों, वृक्षों व घरों, व सड़कों के आस पास खड़े होकर मतगणना की जानकारी लेते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement