खगड़िया : जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तब तक अनवरत अनशन जारी रहेगा. उक्त बातें पांच सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समीप धरने को संबोधित करते हुए संघ के सचिव मनीष कुमार सिंह ने कहीं.
उन्होंने कहा कि शिक्षक विरोधी पदाधिकारी के विरुद्ध जिला कमेटी के संयुक्त नेतृत्व में आमरण अनशन का निर्णय लिया गया. प्रत्येक दिन एक एक शिक्षक इस अनशन में भाग लेगा.