खगड़िया : मतदाताओं का इंतजार खत्म हो गया. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज वोट डाले जायेंगे. जिले में करीब 10 लाख 27 हजार 111 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
जिला प्रशासन ने चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल की तैनाती की गयी है.
चुनाव कार्य में लगाये गये सभी गश्ती दंडाधिकारी, सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल/सुपर जोनल दंडाधिकारी काे मतदान के दिन गतिशील रहने को कहा गया है. सात बजे से होगा मतदानसभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा.
अलौली एवं बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से चार बजे तक तथा खगड़िया व परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में सात बजे सुबह से पांच बजे शाम तक मतदाता मत डाल सकेंगे.
48 प्रत्याशी आजमा रहे हैं भाग्य जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 48 प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठाेंक रहे हैं. सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल इवीएम में कैद हो जायेगा.
सभी बूथों पर मतदान कर्मी पहुंच चुके हैं. शराब बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध जिला प्रशासन द्वारा मतदान के दिन 12 अक्तूबर तक देशी व विदेशी, मसालेदार आदि प्रकार की शराब की बिक्री पर पूर्णत: पाबंदी लगायी गयी है. कल तक शुष्क दिवस रहेगा. जिला प्रशासन ने शराब की बिक्री करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. 41 केंद्रों की होगी
वेबकास्टिंगचारों विधानसभा क्षेत्रों में बनाये गये मतदान केंद्रों में से 41 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया की लाइव वीडियो वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है.
इन मतदान केंद्रों पर हो रहे मतदान का दृश्य जिला नियंत्रण कक्ष में बैठे अधिकारी के साथ-साथ राज्य स्तर व भारत निर्वाचन कार्यालय में भी अधिकारी देख सकेंगे.