खगडि़या : महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को बीए पार्ट टू की परीक्षा आयोजित हुई. विद्यालय के केंद्राधीक्षक डॉ शिव विलास राय ने बताया कि प्रथम पाली में आरबी हिंदी एवं द्वितीय पाली में नॉन हिंदी विषय की परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में हुई. प्रथम पाली मंे कुल 361 छात्र-छात्राएं परीक्षा में उपस्थित हुए.
जबकि 33 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. उन्होंने बताया कि परीक्षा 31 मार्च तक आयोजित होगी. महाविद्यालय में कोसी कॉलेज के छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षा संचालन में डॉ नूतन, बद्री नारायण पाठक, कमल किशोर सिंह, सुनील सिंह, सुधीर साह, मीरा सिंह, चंद्रिका प्रसाद सिंह, आरती माला प्रकाश, उज्जवल सिंह, अरविंद सिंह, सुनील कुमार सिंह, गजेंद्र कुमार सिंह मुस्तैद दिखे.