22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैंसी फुटबाल मैच में मानसी ने एक गोल से बेलदौर महिला टीम को हराया

बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के खेल मैदान में नेताजी स्पोर्टस् कल्ब के सौजन्य से आयोजित महिला फुटबाल फैंसी मैच मंे मानसी की टीम ने बेलदौर टीम को पराजित कर दिया. जानकारी के अनुसार रविवार को आयोजित महिला फुटबाल खिलाडियों ने संघर्ष पूर्ण मैच के दौरान प्रतिद्वंद्वी टीम की खिलाडियों को कड़ी टक्कर 90 मिनट के फैं […]

बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के खेल मैदान में नेताजी स्पोर्टस् कल्ब के सौजन्य से आयोजित महिला फुटबाल फैंसी मैच मंे मानसी की टीम ने बेलदौर टीम को पराजित कर दिया. जानकारी के अनुसार रविवार को आयोजित महिला फुटबाल खिलाडियों ने संघर्ष पूर्ण मैच के दौरान प्रतिद्वंद्वी टीम की खिलाडियों को कड़ी टक्कर 90 मिनट के फैं सी मैच को काफी रोमांचक बना दिया था. लगभग 70 मीनट के बाद कडा संघर्ष करते हुए मानसी टीम ने एक गोल दाग कर मैच का परिणाम घोषित कर दिया. जिसका पीछा खेल संपन्न होने तक बेलदौर टीम करती रही लेकिन सफलता हाथ नहीं लग पायी. विदित हो कि गठित बेलदौर महिला फुटबाल टीम को अंतरजिला फुटबाल मैच में भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर एसपी किम शर्मा की पहल पर नेताजी स्पोर्टस क्लब द्वारा फैंसी मैच का आयोजन किया गया था. मैच का उद्घाटन करने पहुंचे एएसपी अभियान बिमलेश चंद झा ने फुटबाल में किक मार कर मैच का उद्घाटन किया. जबकि इसके पूर्व एएसपी, जिप सदस्या किरण देवी, थानाध्यक्ष विश्वरंजन सिंह व डॉ प्रेम कुमार ने खिलाडि़यों से परिचय लेकर बेहतर खेल प्रदर्शन को लेकर प्रोत्साहित किया. कला मंच पर अतिथि समेत भाजपा के रामचंद्र भगत, व्यवस्थापक तेजनारायण गुप्ता, दिलीप साह, एसआइ राजकुमार, शारीरिक शिक्षक चतुरानंद यादव आदि समापन होने तक खेल का लुत्फ उठाते रहे. वहीं रेफरी आनंद कुमार, शंकर कुमार, उदघोषक राजेश कुमार व केदार शर्मा सफल संचालन को लेकर अपने कार्यो मे जुटे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें