कटिहार : कोको कोला एजेंसी मालिक की दुकान व घर में लूटपाट की घटना ने पुलिस की कार्य शैली पर एक बार फिर लोगों को अंगुली उठाने का मौका दे दिया है. घटना के बाद आक्रोशित लोग लगातार कर रहे थे कि शहर में पुलिस अपना काम ठीक से नहीं कर रही है. अपराधियों में पुलिस का खैफ पूरी तरह से समाप्त हो चुका है. यही वजह है कि शहर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में शाम आठ बजे ही 20 से 25 मिनट तक लूट की घटना को अपराधी अंजाम देते रहे.
स्थानीय लोगों ने कहा कि इससे पहले भी शहर में दिन दहाड़े लूट की घटना हुई है. शहर के दौलतराम चौक पर अवस्थित राधेश्याम सोनी के ज्वेलरी की दुकान में पिछले वर्ष ही हथियार के बल पर एक करोड़ से अधिक की लूट की घटना को अंजाम दिया था. उस घटना में पुलिस कई अपराधियों को दाबेच तो ली है लेकिन लूटे गये ज्वेलरी को अब तक बरामद नहीं कर सकी है. उस समय भी पुलिस पर लोगों ने खुब अंगुली उठायी थी. लोगों ने लूट कांड के विरोध में आंदोलन भी किया था. कोको कोला एजेंसी मालिक के घर व दुकान में लूट के बाद एक बार फिर लोगों व व्यवसायियों का कहना है कि पुलिस गश्ती के नाम पर खानापूर्ति कर रही है. यदि संध्या गश्ती ठीक से की जाती तो इस तरह की घटना करने से पहले अपराधियों को कई बार सोचना पड़ता. लेकिन अपराधियों को मानो पुलिस का कोई खौफ नहीं है.