राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सेमिनार का आयोजन
Advertisement
मीडिया का का काम चुनौतीपूर्ण : डीएम
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सेमिनार का आयोजन कटिहार : सूचना भवन में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा बुधवार को रिपोर्ट फ्रॉम कन्फ्लिक्ट एरिया-ए चैलेंज टू द मीडिया विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. डीएम ललन जी ने दीप प्रज्वलित कर सेमिनार का उद्घाटन किया. डीपीआरओ अक्षय रंजन […]
कटिहार : सूचना भवन में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा बुधवार को रिपोर्ट फ्रॉम कन्फ्लिक्ट एरिया-ए चैलेंज टू द मीडिया विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. डीएम ललन जी ने दीप प्रज्वलित कर सेमिनार का उद्घाटन किया. डीपीआरओ अक्षय रंजन ने विषय प्रवेश कराते हुए संचालन किया. सेमिनार में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. डीएम ने कहा कि कन्फ्लिक्ट शब्द अपने आप में व्यापक है.
अलग-अलग परिस्थितियों में अलग-अलग तरह के कन्फ्लिक्ट उत्पन्न होते हैं. भारत जैसे विभिन्नता वाले देश में मीडिया को कई स्तरों पर कन्फ्लिक्ट का सामना करना पड़ता है. कन्फ्लिक्ट का सामना करते हुए मीडिया कवरेज भी करती है. कभी-कभी मीडिया कर्मियों को जान भी गंवानी पड़ती है. पत्रकारिता में आना ही जोखिम भरा कार्य है. भारतीय लोकतंत्र को दुनिया में बेहतर माना गया है, लेकिन पिछले दो दशक से यहां की स्थिति में भी गिरावट आयी है.
देश के सबसे बड़े पंचायत संसद को चलने नहीं दिया जा रहा है. यह कैसा कन्फ्लिक्ट है. जनता की बदौलत देश में सरकार बनी. विपक्ष को भी उसका सम्मान करना चाहिये. सत्ता पक्ष को भी विपक्ष की भूमिका मानते हुए सम्मान करना चाहिये. इंग्लैंड की मिसाल देते हुए डीएम ने कहा कि इंग्लैंड में एक वोट पर पांच साल तक सरकार चली,
लेकिन भारत में यह संभव नहीं है. इस तरह कई तरह की कन्फ्लिक्ट उत्पन्न है. मीडिया को ऐसे मौके पर पूरी तटस्थता के साथ जन भावनाओं के अनुरूप अपने दायित्वों को निर्वहन करना चाहिये. मौजूदा दौर में मीडिया एक ताकतवर भूमिका में है. सोशल मीडिया के आ जाने के बाद स्थिति और बदल गयी है. सरकार को बनाने और गिराने में मीडिया अहम भूमिका निभाती है. कटिहार के पत्रकारों का जिक्र करते हुए डीएम ने कहा कि प्रशासन के कार्यो में जनहित के मुद्दे पर मीडिया का हमेशा से सहयोग मिला है. डीडीसी मुकेश पाण्डेय ने कहा कि मीडिया का काम ही चुनौतीपूर्ण है. निष्पक्ष भावना के साथ मीडिया काम करती है.
लोकतांत्रिक व्यवस्था में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है. डीपीआरओ अक्षय रंजन ने कहा कि मीडिया प्रतिनिधि हमेशा ही चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं. निष्पक्षता को बनाये रखने में भी कई बार मीडिया को जोखिम से जूझना पड़ता है. जनभावनाओं को ध्यान में रखकर ही मीडिया कवरेज करती है, यह अच्छी बात है. सेमिनार में कई मीडिया कर्मियों ने भी विचार रखे. इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रवि शंकर तिवारी, जिला कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार मिश्रा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
बलिया बेलौन प्रतिनिधि के अनुसार राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सैयद विस्टा सोसाइटी की ओर से कार्यशाला का आयोजन कर प्रेस की स्वतंत्रता विषय पर चर्चा हुई. बेलौन मुखिया मो मेराज आलम ने कहा कि प्रेस की आजादी हर हाल में बरकरार रहनी चाहिये. निस्ता बीएड कॉलेज के सचिव एन शाहिदी ने कहा कि प्रेस लोकतंत्र को मजबूत करने की मजबूत कड़ी है. सोसाइटी के सचिव प्रो मुशफिक कमाली, अध्यक्ष मो शौकत हुसैन, इजहार आलम ने भी विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement