30 हजार रुपये वसूला जुर्माना
Advertisement
डीटीओ ने चार बसों को किया जब्त
30 हजार रुपये वसूला जुर्माना कटिहार : जिला परिवहन पदाधिकारी ने शुक्रवार की रात शहरी क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चला कर यत्र तत्र से खुल रही चार बसों कोजब्त किया. जब्त बसों से शनिवार को 30 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. डीएम के निर्देश पर कटिहार बस पड़ाव का स्थांतरण शहीद चौक् से उदामा रहिका […]
कटिहार : जिला परिवहन पदाधिकारी ने शुक्रवार की रात शहरी क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चला कर यत्र तत्र से खुल रही चार बसों कोजब्त किया. जब्त बसों से शनिवार को 30 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. डीएम के निर्देश पर कटिहार बस पड़ाव का स्थांतरण शहीद चौक् से उदामा रहिका कर दिया गया है. बावजूद बसें शहर के सहायक थाना के समीप से खुलती हैं. इसे लेकर डीएम ने कई बार बस मालिकों को अागाह भी किया, बावजूद बस मालिक उदामारहिका न जाकर यत्र-तत्र से बस चला रहे हैं तथा शहरी क्षेत्रों में स्थित ट्रांसपोर्ट के पास बसों को खड़ी कर उसमें ओवरलोड माल की भी ढुलाई करते हैं.
ओवरलोडिंग, यातायात बाधित सहित बसों के नियमित संचालन में होने वाली परेशानियों को लेकर डीएम के निर्देश पर डीटीओ ने शुक्रवार को सहायक थाना के समीप अड़गड़ा चौक पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान डीटीओ ने सरस्वती ट्रैवल्स, शोभा ट्रेवल्स, ज्योति रथ सहित एक अन्य कंपनी की बस को जब्त कर लिया. जब्त की गयी बसों के संदर्भ में डीटीओ ने बताया कि परमिट, ओवरलोडिंग व यातायात बाधित होने को लेकर बसों को जब्त जब्त किया गया था.
जब्त बसों के मालिक से तीस हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने बस चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि यत्र-तत्र बस लगाकर यातायात को बाधित न करें. बस का ठहराव बस पड़ाव में ही करें. बस में ओवरलोडिंग व परमिट का भी ध्यान रखें, नहीं तो जुर्माना भरने के लिए तैयार रहें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement