कटिहार : विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली को सिविल सर्जन डा श्याम चंद्र झा ने रवाना किया. सीएस ने इस अवसर पर कहा कि तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. उन्होंने कहा कि हमलोगों को न केवल तंबाकू सेवन नहीं करने का संकल्प लेना चाहिये, बल्कि दूसरे लोगों को भी तंबाकू सेवन नहीं करें, इसके प्रति जागरूक करना चाहिये.
इस अवसर पर डीपीएम निलेश कुमार, जिला अनुश्रवण व मूल्यांकन पदाधिकारी राजेश झा, एंबुलेंस प्रबंधक अमित वर्मा आदि उपस्थित थे. जागरूकता रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी तथा लोगों को तंबाकू सेवन नहीं करने के प्रति जागरूक किया.