9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब छह बच्चों की कैसे होगी परवरिश

45 वर्षीय पेशकार अली की हत्या गोली मार कर अपराधियों द्वारा किये जाने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर पहुंचा तो देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी लोग यही कर रहे थे कि पेशाकर अली ने किस का क्या बिगाड़ा था. कटिहार/कोढ़ा : कोढ़ा थाना […]

45 वर्षीय पेशकार अली की हत्या गोली मार कर अपराधियों द्वारा किये जाने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर पहुंचा तो देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी लोग यही कर रहे थे कि पेशाकर अली ने किस का क्या बिगाड़ा था.

कटिहार/कोढ़ा : कोढ़ा थाना क्षेत्र के दरोगा टोला निवासी 45 वर्षीय पेशकार अली की हत्या गोली मार कर अपराधियों द्वारा किये जाने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर पहुंचा तो देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी लोग यही कर रहे थे कि पेशाकर अली ने किस का क्या बिगाड़ा था. वह तो रोज कमा कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण करता था.
उसकी हत्या के बाद छोटे-छोटे छह बच्चों व पत्नी का भरण पोषण कौन करेगा. ज्ञात हो कि मृतक कोढ़ा थाना क्षेत्र के उत्तर सिमरिया पंचायत के वार्ड संख्या 2 दरोगा टोला निवासी मृतक पेशकार अली (45) प्रत्येक दिन साइकिल पर केला बेचने अपने गांव से कटिहार जाता था और केला बेच कर वापस घर आया करता था. शुक्रवार को सुबह तीन बजे अपने घर से केला लेकर कटिहार निकला. जहां साथ में गांव के और लोग भी केला बेचने जाते हैं.
घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया विगत कुछ माह पूर्व हाजीपुर गांव के कुछ उपद्रवी लोगों से केला बेचने को लेकर विवाद हुआ था. जिस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी और आरोपी जेल भी गया था. मामले के बाद सभी ग्रामीण (केला विक्रेता) एक साथ होकर कटिहार जाया करते थे, लेकिन सुबह पेशकार अली तेजी से निकला और कटिहार आइटीआइ मोड़ पर रूकने के बात कही. लेकिन उससे पूर्व ही कटिहार कोसी कॉलोनी पुल पर अज्ञात अपराधियों द्वारा पेशकार अली को तीन गोली मारी गयी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
घटना को लेकर ग्रामीणों द्वारा परिवार सहित ससुरालवालों को सूचना दिया गया. जहां मौके पर हाजीपुर गांव एवं दरोगा टोला गांव से दजनों परिवार के लोग मौके पर पहुंच कटिहार पुलिस को घटना की सूचना उपलब्ध कराया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया.
घर में मचा कोहराम
घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. मृतक पर आश्रित पत्नी नाजीमा खातून सहित दो पुत्र जौहर आलम (12), मो तस्लीम (4), चार पुत्री गुलशन आरा (16), फैनसी खातून (10), मेहरजान (6) एवं सोना जान (22) शामिल हैं. जो मृतक के कमाई पर गुजर-बसर करते थे. पोस्टमार्टम बाद जब शव को गांव लाया गया तो हजारों महिला पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी और बच्चे दहाड़ मार कर रोने लगे. वहीं परिवार के लोगों बताया कि मृतक स्वभाव से अच्छे व्यक्ति में जाने जाते थे तथा अपने कमाई से बच्चों को बेहतर शिक्षा भी दिया करता था. अब दो वक्त की रोटी के लिए भी लाले पड़ जायेंगे.
वहीं घटना की सूचना पाकर स्थानीय मुखिया सुधा देवी, नरेंद्र मिश्र के साथ अन्य पंचायत प्रतिनिधि पीडि़त परिवार को सांत्वना देने घर पहुंचे. वहीं घटना को लेकर कटिहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि किसी भी सूरत में अपराधी बख्शे नहीं जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें