कटिहार: पहले प्रखंड/अंचल तथा अनुमंडल स्तरीय जनता दरबार में आवेदन दें. यदि वहां आपका काम नहीं होता है तब मेरे पास आयें. हम उस पदाधिकारी से पूछेंगे कि इनका काम क्यों नहीं हुआ. जरूरत पड़ी तो उस पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे.
इस प्रक्रिया के तहत आपका काम कम समय में निष्पादित होगा. गुरुवार को आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में डीएम प्रकाश कुमार ने उक्त बातें आवेदकों से कही. कार्यक्रम के दौरान डीएम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को अधिप्राप्ति में संलगA सभी पैक्स में नमी मापक यंत्र लगाने का निर्देश दिया. कार्यक्रम में स्कूल के जमीन का अतिक्रमण दुर्गा स्थान, शनिमंदिर के आसपास अंग बेचने, भूदान से मिली जमीन से बेदखल करने, राज्य चतुर्थ के वित्त आयोग की राशि दुरूपयोग एवं बेदहखल करने, उत्तरी करीमुल्लापुर पंचायत सभी के योजनाओं की सथानीय जांच करने, जमीन से बेदखल करने, मानदेय भुगतान करने, लाल कार्ड के तहत जमीन देने, वेतन नहीं मिलने, महानंदा विभाग द्वारा अधिग्रहित जमीन पर बसने नहीं देन, पैसा देने के बावजूद जमीन मापी नहीं करने देने, महादलितों को बास भूमि नहीं देने, रसोइया बहाली, इंदिरा आवास सहित 123 आवेदन जनता दरबार में प्राप्त हुए. डीएम ने सबों की सुनकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस मौके पर डीडीसी राधेश्याम साह, डीइओ आशिष रंजन, कार्यपालक अभियंताविद्युत रविंद्र कुमार, एसीएमआइ, जिला स्तरीय पदाधिकारीएवं सभी वरीय उपसमाहर्ता उपस्थित थे.