9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाई स्कूल खुलने से छात्राओं को पढ़ाई के लिए नहीं जाना होगा दूर

हाई स्कूल खुलने से छात्राओं को पढ़ाई के लिए नहीं जाना होगा दूर प्रतिनिधि, बलिया बेलौनशिक्षा विभाग द्वारा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिझाड़ा, चंदहर एवं रिजवानपुर में हाईस्कूल खोले जाने की घोषणा पर छात्रों एवं अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को हाई स्कूल तक की पढ़ाई के लिए […]

हाई स्कूल खुलने से छात्राओं को पढ़ाई के लिए नहीं जाना होगा दूर प्रतिनिधि, बलिया बेलौनशिक्षा विभाग द्वारा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिझाड़ा, चंदहर एवं रिजवानपुर में हाईस्कूल खोले जाने की घोषणा पर छात्रों एवं अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को हाई स्कूल तक की पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. लोगों ने बताया कि बलिया बेलौन क्षेत्र के 12 पंचायतों में केवल तीन हाई स्कूल हैं. ऐसे में विद्यालय में नामांकन के लिए होड़ लगी रहती थी. अधिकांश छात्र-छात्राएं नामांकन से वंचित रह जाते थे. छात्रों को 10 से 12 किलोमीटर चल कर विद्यालय पहुंचना पड़ता था. शिक्षा विभाग द्वारा बिझाड़ा पंचायत के मध्य विद्यालय कुरूम, चंदहर पंचायत के मध्य विद्यालय बघवा, रिजवानपुर पंचायत के मध्य विद्यालय कसबा टोली को उत्क्रमित कर माध्यमिक विद्यालय की मान्यता दी गयी है.कहते हैं ग्रामीणडॉ सैयद फजले अहमद, डॉ एमआर हक, हाजी मरगुबूल हक, पूर्व मुखिया मो शाहिद हुसैन, पैक्स अध्यक्ष तनवीर आलम आदि ने बताया कि इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा व्यवस्था की बहुत कमी थी. अधिकांश छात्राएं पढ़ाई बीच में ही छोड़ देती थी. तीन नया हाई स्कूल बन जाने से छात्र-छात्राएं आसानी से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रत्येक पंचायत में हाई स्कूल खोलने की घोषणा का पालन हो रहा है. क्षेत्र के उनासो पचगाछी, शेखपुरा, निस्ता, तैयबपुर, भौनगर पंचायत में भी हाई स्कूल खोलने की मांग की गयी है. नये हाईस्कूल में सत्र 2016-17 में नामांकन शुरू करने की मांग करते हुए कहा कि शीघ्र शिक्षकों की बहाली, भवन, कंप्यूटर शिक्षा की व्यवस्था शिक्षा विभाग करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें