आजमनगर : ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल की ओर से आजमनगर के हाट बेरौल में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत हाट बरौल से पीएमजीएसवाय पथ से सूरज पोखर तक निर्माणाधीन सड़क में अनियमितता बरते का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. निर्माणाधीन सड़क की लंबाई 1.256 किलोमीटर एवं लागत 105.90 लाख है.
कार्यस्थल पर लगे सूचना पट से जानकारी के अनुसार उक्त सड़क निर्माण कार्य के संवेदक श्री बाल्मिकी प्रसाद सिंह हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य जो कराये जा रहे हैं, उसमें संवेदक के मुंशी द्वारा मनमानी की जाती है.
मानक से इतर कार्य किये जाते हैं. सड़क निर्माण स्थल पर मौजूद मुंशी ने कहा किसी प्रकार की अनियमितता निर्माण कार्य में नहीं है. वरीय पदाधिकारी चाहे तो जांच कर सकते हैं. उधर स्थानीय ग्रामीणों में मो मालिक अंसारी, रब्बानी, निसारूल अंसारी, नूर मोहम्मद, आबेद अंसारी आदि नया मरिया निवासी ने संबंधित वरीय पदाधिकारी से जांच की मांग की है.