9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका सप्ताह के समापन पर बेटियों को पढ़ाने पर जोर

फोटो-31 कैप्सन-कार्यक्रम में शामिल लोग कटिहार .आधी रोटी खायेंगे, बेटी को पढ़ायेंगे, नारों के साथ समग्र विकास फाउंडेशन के द्वारा आयोजित बालिका सप्ताह का समापन किया गया. संस्था के कार्यालय परिसर में बालिका शिक्षा पर आधारित भीडीओ शो प्रदर्शित कर सप्ताह का समापन किया गया. समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता किशोरी समुह के चांदनी खातून ने […]

फोटो-31 कैप्सन-कार्यक्रम में शामिल लोग कटिहार .आधी रोटी खायेंगे, बेटी को पढ़ायेंगे, नारों के साथ समग्र विकास फाउंडेशन के द्वारा आयोजित बालिका सप्ताह का समापन किया गया. संस्था के कार्यालय परिसर में बालिका शिक्षा पर आधारित भीडीओ शो प्रदर्शित कर सप्ताह का समापन किया गया. समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता किशोरी समुह के चांदनी खातून ने किया. जबकि संचालन सचिव बीबी हमीदा ने की. बीबी हमीदा ने कहा कि एक जून से शुरू हुई बालिका सप्ताह के तहत कुतूबपुर शीज पागलवाड़ी नबाबगंज, बाघमारा गोढी टोला, नीमा, वृंदावन, मेदनीपुर मुसहरी आदि गांव में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मीना मंच के सदस्यों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया.सप्ताह के अंतिम दो दिन वीडीओ शो के माध्यम से बालिका शिक्षा के महत्व से समुदाय को जागरूक किया गया. समापन कार्यक्रम में बेटियों को पढाने एवं समानता का अभाव विकसित करने पर बल दिया गया. मौके पर कई वक्ताओं ने बालिका शिक्षा को लेकर सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं से अवगत कराया. इस अवसर पर सुष्मिता रमण, वंदना देवी, मौसमी सिंह, कुमारी साधना रानी, हेमचंद्र सिंह, मंसूर आलम, आफरीन खातून, साहिन परवीन, हेमा खातून, खुशबरी परवीन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें