कटिहार . शहर का दूषित पानी किसानों के खेत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कटिहार सदर प्रखंड के डेहरिया पंचायत के परतैली ईदगाह में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए लोजपा प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि नगर निगम सरकार शहर का नाला का गंदा दुर्षित पानी शिव मंदिर चौक, चौधरी मुहल्ला, तीनगछिया बाजार समिति के ब्रांडी वाल के रास्ते डेहरिया एवं पूरबी सिरनियां पंचायत के परतैली बूदैल जाफर गंज, चिलमारा गांव के सैकड़ों किसानों के बहुमुखी फसल वाले खेतों में गंदा पानी गिराया जा रहा है. पिछले पांच वर्षो से किसान बरबाद हो रहे हैं.
जबरन पानी गिराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक बहुल इस इलाके का छोटे व मझंलो किसान अपने खेतों को छोड़ दूसरे बड़े किसानों के यहां मजदूरी करने को मजबूर हो रहे है. शहर के दूषित पानी से पांच सौ से ज्यादा एकड़ का जमीन बंजर हो गया है. श्री कुणाल ने कहा कि नगर निगम किसानों से अनुमति लिए बिना खेतों में पानी कैसे गिरा रहा है.
किसानों की समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन यदि इस मामले पर शीघ्र कार्रवाई नहीं करता है तो किसानों के संग जोरदार तरीके से आंदोलन किया जायेगा. श्री कुणाल ने कहा कि इस मामले को लेकर डीएम प्रकाश से मोबाइल पर बात हुई है. उन्होंने मंगलवार को इस मामले पर वार्ता करने की बात कही है. कार्यक्रम का संचालन डॉ नसीम ने किया. जबकि अध्यक्षता मो मुजफ्फर हुसैन किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.