फोटो नं. 32 कैप्सन – दौरे पर पहुंची शाईदा कुरैशी प्रतिनिधि, आजमनगर दिल्ली से आयी आम आदमी पार्टी के नेत्री शाईदा कुरैशी ने प्राणपुर विस क्षेत्र के मल्लिकपुर निमौल क्षेत्र का रविवार को दौरा किया. दौरा के बाद सुश्री कुरैशी ने पत्रकारों से कहा कि अब तक इस बात का निर्णय नहीं हो पाया है कि आम आदमी पार्टी बिहार में कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि, कुरैशी की विस के प्रति जो सक्रियता देखी जा रही है. इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि प्राणपुर विस सीट पर आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशी को उतार सकती है. मीडिया के सवाल पर चुनाव में उम्मीदवार कौन हो सकता मामले पर चुप्पी साध गयी. उधर सांसद उम्मीदवार रहे आप पार्टी के विक्टर झा ने बताया कि आप नेत्री शाईदा कुरैशी प्राणपुर विस की संयोजिका भी हैं. अवसर पर आप नेता मो बाबुल सहित मो सरफराज, राय खान, इम्तियाज, नाजीर, इंतखाब, जाने आलम, सनोवर, कुर्बान, अफ्सार, तनवीर, सलमान, मेराज, दिलखुश, मनौवर ठेकेदार, अनवर, नसीम, शमशाद, शरीफूल, मसूद आलम आदि थे. जहां आप नेत्री शाईदा कुरैशी ने कहा कि जिले भर में पार्टी की मजबूती को लेकर विस क्षेत्रों का दौरा तेज किया जायेगा. दिल्ली की तर्ज पर राज्य में भी अपनी उपस्थिति जनता के सहयोग से पूरा करने का प्रयास किया जायेगा.
BREAKING NEWS
शाईदा कुरैशी प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र दौरे पर पहुंची
फोटो नं. 32 कैप्सन – दौरे पर पहुंची शाईदा कुरैशी प्रतिनिधि, आजमनगर दिल्ली से आयी आम आदमी पार्टी के नेत्री शाईदा कुरैशी ने प्राणपुर विस क्षेत्र के मल्लिकपुर निमौल क्षेत्र का रविवार को दौरा किया. दौरा के बाद सुश्री कुरैशी ने पत्रकारों से कहा कि अब तक इस बात का निर्णय नहीं हो पाया है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement