सेवा को नियमित करने तथा समय पर मानदेय का भुगतान करने की मांग को लेकर जिले भर के सभी 70 चिकित्सक आज हड़ताल पर रहे. हड़ताल के समर्थन में आयोजित धरना का नेतृत्व संघ के जिला शाखा अध्यक्ष डॉ एके देव ने किया. डॉ देव ने इस मौके पर कहा कि संविदा चिकित्सक नियमित होने की सभी अर्हता रखते हैं.
इसके बावजूद वर्षो से सेवा नियमित करने का मांग लंबित है. सरकार की उदासीन रवैये की वजह से यह लंबित मांग पूरा नहीं हो रहा है. इधर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा कटिहार ने संघ भवन में आपात बैठक कर संविदा चिकित्सकों की मांगों को न्यायोचित बताते हुए उनके आंदोलन का समर्थन किया.