-सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजितप्रतिनिधि, कटिहार समाहरणालय के सभाकक्ष में शनिवार को डीएम प्रकाश कुमार की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार) निवारण अधिनियम 1989 एवं नियमावली 1995 की समीक्षा की गयी. इस के दौरान यह बात सामने आयी कि अधिनियम के निवारण से संबंधित 161 मामले प्राप्त हुए हैं. इसमें 50 मामले के लिए सहायता अनुदान राशि देने के लिए स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विभिन्न थानाध्यक्षों द्वारा प्रतिवेदित कांडों में प्राप्त आवेदन के अनुलग्नक की जांच पुलिस अधीक्षक स्तर के होने के बाद भी मुआवजा की राशि की स्वीकृति दी जायेगी. प्रतिवेदित कांड में प्राथमिकी फर्द बयान के साथ की प्रति, आरोप पत्र या अंतिम प्रपत्र एवं पर्यवेक्षण प्रतिवेदन की छाया प्रति, साधारण कांडों में विहित प्रपत्र में पुलिस अधीक्षक के स्तर से जांच प्रतिवेदन का मूल रूप, हत्या के कांडों में पोस्टमार्टम रिपोर्ट की छाया प्रति के साथ विहित प्रपत्र एक एवं दो, पुलिस अधीक्षक के स्तर से जांच प्रतिवेदन की मूल प्रति, दुष्कर्म के मामले में मेडिकल रिपोर्ट की छाया प्रति के साथ पुलिस अधीक्षक के स्तर से विहित प्रपत्र एक और दो की जांच प्रतिवेदन की मूल प्रति संलग्न किया जाय. बैठक में स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद, कोढ़ा विधायक महेश पासवान, बरारी विधायक विभाषचंद्र चौधरी, प्राणपुर विधायक बिनोद कुमार सिंह, एएसपी, अपर समहार्ता, एसडीओ कटिहार, एससी एसटी थाना के अध्यक्ष, विशेष लोक अभियोजक आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
आवेदन के अनुलग्नक की जांच के बाद मिलेगा मुआवजा
-सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजितप्रतिनिधि, कटिहार समाहरणालय के सभाकक्ष में शनिवार को डीएम प्रकाश कुमार की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार) निवारण अधिनियम 1989 एवं नियमावली 1995 की समीक्षा की गयी. इस के दौरान यह बात सामने आयी कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement