कटिहार: शहर के खाली जमीन पर राज्य सरकार के द्वारा टैक्स वसूली संबंधी आदेश के विरोध में लोजपा के द्वारा वार्ड संख्या एक के भेरिया रहिका में दूसरी जनसभा आयोजित की गयी. जनसभा में पार्टी के प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर निगम द्वारा शहर के खाली जमीनों पर भी मीटर के हिसाब से टैक्स वसूली के खिलाफ लोगों का गुस्सा चरम पर है. उन्होंने कहा कि शहर के लोग गोलबंद होने लगे हैं.
सरकार खाली जमीन पर दोहरा टैक्स वसूल रही है. जब अंचल द्वारा खाली जमीन पर टैक्स लिया जा रहा है, तो निगम टैक्स का औचित्य न्यायसंगत नहीं है.
श्री कुणाल ने इस अवसर पर कहा कि जनसमस्याओं के बाद धरना प्रदर्शन, अनशन, शहर बंद के द्वारा आंदोलन को धारदार बनाया जायेगा. मौके पर लोजपा नेता कन्हैया पोद्दार, रिंकू सिंह, जेपी छात्र मोर्चा के अभिजीत झा आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव चौहान व संचालन गंगा प्रसाद चौहान ने किया. इस अवसर पर जेपीसीएम के अध्यक्ष विकास सिंह, रामचंद्र प्रसाद चौहान, कृत्यानंद चौहान, जमुना चौहान, बिनोद साह, चंदन चौहान, गणोश चौहान, कल्लू सदा, अभिनंदन चौहान, रंजन चौहान, उमेश चौहान, गंगाजली देवी, सुशीला, रूकमणी, फुलो कुमारी आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.