8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाली जमीन पर टैक्स क्यों

नगर निगम का विरोध, कहा लोजपा ने समरेंद्र कुणाल के नेतृत्व में आंदोलन शुरू किया कटिहार : नगर निगम द्वारा खाली जमीन पर टैक्स वसूलने के खिलाफ लोजपा प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल के नेतृत्व में आंदोलन शुरू किया गया. वार्ड नंबर दो के समशेरगंज मुहल्ले में जनसभा को संबोधित करते हुए श्री कुणाल ने कहा […]

नगर निगम का विरोध, कहा
लोजपा ने समरेंद्र कुणाल के नेतृत्व में आंदोलन शुरू किया
कटिहार : नगर निगम द्वारा खाली जमीन पर टैक्स वसूलने के खिलाफ लोजपा प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल के नेतृत्व में आंदोलन शुरू किया गया.
वार्ड नंबर दो के समशेरगंज मुहल्ले में जनसभा को संबोधित करते हुए श्री कुणाल ने कहा कि राज्य सरकार के नगर आवास/विकास विभाग के निर्देश पर नगर सरकार द्वारा गरीब मजदूर, किसान, मध्यमवर्गीय परिवारों को पूरी तरह कंगाल करना चाहती है. नगर निगम क्षेत्र के 30 फीसदी लोगों के पास कृषि भूमि है, जिस पर उनका परिवार चलता है. एक एकड़ की भूमि पर आठ आना कमाई और टैक्स रुपया लोगों को अपना जमीन बेच पलायन करने को विवश कर दिया है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों से लगान वसूल रही है. सरकार होल्डिंग टैक्स के सुविधा मानक को भी पूरा नहीं कर रही है. ऊपर से अब खाली जमीन पर वर्ग मीटर के हिसाब से तीन भागों में बांट कर टैक्स वसूलना शुरू कर दिया है. निगम के राजस्व कर्मचारी चक्रवृद्धि ब्याज का भय दिखा कर पैसा वसूल रहे हैं.
अब तक सैकड़ों मजदूर किसान गरीब टैक्स चुकाने के लिए महाजन से कर्ज ले लिए हैं. श्री कुणाल ने कहा कि वर्ष 2013 में पुनरीक्षित होल्डिंग टैक्स के साथ-साथ खाली जमीन पर भी टैक्स वसूलने की साजिश रची थी. तब भी विरोध किया था. सरकार वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव के डर से पीछे हटी थी. उन्होंने कहा कि आसन्न चुनाव में नोट वसूलने वाली सरकार वोट नहीं देगी जनता. उन्होंने कहा कि कटिहार नगर परिषद को विकास के लिए अपग्रेड किया गया था. विनाश के लिए नहीं राज्य सरकार निगम नाम की हाथी दे दिया है, जो मजदूर किसानों का खेत खा रही है.
श्री कुणाल ने कहा जमीन पर टैक्स के खिलाफ बड़ा आंदोलन की रणनीति बनाया जा रहा है. शहर में 15 दिनों के अंदर 50 जन सभाएं किया जायेगा. सभा की अध्यक्षता मुबारक हुसैन ने किया. जबकि संचालन मौलाना मतिरूद्दीन ने किया. कार्यक्रम को लोजपा नेता कन्हैया पोद्दार एवं जेपी छात्र मोर्चा के महामंत्री अभिजीत झा ने संबोधित किया. इस अवसर पर मो हन्नान, मो काजल, खालील रहमान, अशरफ अली, विनोद साह, मो मन्नान, सुलतान, सलीन, असगर अली, जाकिर हुसैन, हाजी अब्दुल सत्तार, रंजन चौहान, अब्दुल लतिब, मो अफसार, सैफुद्दीन, पेशकार अली, अमीर अली सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें