कोढ़ा: प्रखंड के खेरिया पंचायत के मदरसा तंजीमुल इस्लाम में मंगलवार को मुख्यमंत्री पोशाक योजना एवं साइकिल योजना का राशि वितरण किया गया. जानकारी के मुताबिक मदरसा तंजीमूल इस्लाम में प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार ऋषि की उपस्थिति में मदरसा के नवम वर्ग के 31 तथा दशम के 15 छात्र-छात्रा के बीच 46000 रुपये का वितरण किया गया.
वहीं 31 छात्रों के बीच साइकिल योजना के 77500 रुपये का वितरण किया गया. मौके पर प्रमुख ने विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार प्रति वर्ष सभी सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बचचों को पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल योजना का लाभ देती है और मैट्रिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को भी पुरस्कृत करती है.
इसलिए सभी बच्चे अपने-अपने घर के आसपास के बच्चों को भी प्रेरित कर नियमित विद्यालय लाने का प्रयास करना चाहिए ताकि शिक्षा का स्तर और भी उपर उठ सके. मौके पर मदरसा के शिक्षक एवं स्थानीय मुखिया अंजुम आरा ने भी बच्चों को संबोधित किया. इस अवसर पर शिक्षक मो बसीर अहमद, प्राचार्य सुलतान अहमद, मो इसराईल के साथ-साथ अभिभावक एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे.