प्रतिनिधि, कटिहार घने कुहासे में ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्री परेशान हैं. इधर रेल प्रशासन द्वारा ट्रेनों के रद्द करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. बुधवार को कटिहार स्टेशन गुजरने वाली ट्रेनें जिसमें लंबी दूरी की साप्ताहिक गाड़ी संख्या 12501 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस जो गुवाहाटी से दिल्ली जाने वाली को आज रद्द कर दिया गया है. जबकि 30.12.14 को जाने वाली ट्रेन संख्या 12506 नार्थ इस्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 36 घंटा विलंब से चल रही है. वहीं 31 दिसंबर को जाने वाली 12506 नार्थ इस्ट एक्सप्रेस 12 घंटा विलंब से चल रही है. जबकि 15910 लालगढ़ से तिनसुकिया जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस 8 घंटे विलंब, दिल्ली से गुवाहाटी जानेवाली 12424 राजधानी एक्सप्रेस 6 घंटा विलंब से चलने की जानकारी मिली है. कुहासे के कारण डेढ़ माह के दो गाड़ी रद्दजबकि घने कुहासे एवं गाडि़यों की लेट लतीफ रहने के कारण दो ट्रेनों को 15 फरवरी 2015 तक के लिए रद्द कर दिया गया. जिसमें महानंदा एक्सप्रेस एवं साप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस शामिल है. कहते हैं वाणिज्य प्रबंधकलंबे समय के लिए दो ट्रेनों के रद्द किये जाने बाबत पूछे जाने पर वरीय वाणिज्य प्रबंधक असेश्वर झा ने बताया कि यह रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार किया गया है. ट्रेनों के रद्द होने वाली परेशानी के निजात के लिए अन्य ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां जोड़ने की मांग करते हुए हेड क्वार्टर मालीगांव को मंडल प्रबंधक द्वारा अनुरोध पत्र भेजा गया है.
BREAKING NEWS
कुहासे से टेनों के परिचालन पर पड़ रहा असर
प्रतिनिधि, कटिहार घने कुहासे में ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्री परेशान हैं. इधर रेल प्रशासन द्वारा ट्रेनों के रद्द करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. बुधवार को कटिहार स्टेशन गुजरने वाली ट्रेनें जिसमें लंबी दूरी की साप्ताहिक गाड़ी संख्या 12501 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस जो गुवाहाटी से दिल्ली जाने वाली को आज रद्द […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement