9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस सूत्री मांगों के समर्थन में धरना पर बैठे

बलिया बेलौन . बलिया बेलौन क्षेत्र के शिकारपुर पंचायत भवन प्रांगण में गुरुवार को ग्रामीण दस सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गये हैं. आमरण अनशन पर बैठे भाजपा नेता मनोज दास ने बताया कि इस क्षेत्र में महानंदा नदी कटाव से हजारों लोग बेघर होकर विस्थापित जीवन जी रहा है. बार-बार आश्वासन […]

बलिया बेलौन . बलिया बेलौन क्षेत्र के शिकारपुर पंचायत भवन प्रांगण में गुरुवार को ग्रामीण दस सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गये हैं. आमरण अनशन पर बैठे भाजपा नेता मनोज दास ने बताया कि इस क्षेत्र में महानंदा नदी कटाव से हजारों लोग बेघर होकर विस्थापित जीवन जी रहा है. बार-बार आश्वासन के बावजूद विस्थापितों को नहीं बसाया गया. बलिया बेलौन को प्रखंड बनाने, माहीनगर चिकित्सालय में भवन बनाने, रैयापुर महानंदा घाट में पूल निर्माण की मांग, कुरूम हाट से कल्याण गांव को जोड़ने, मनोज दास पर बार-बार झूठा मामला दर्ज होने, कुरूम निवासी मो तनवीर आलम पर से झूठा मामला वापस लेने व उन्हें जेल से रिहा करने आदि मांगों को लेकर भूख हड़ताल किया गया है. जब तक बिहार सरकार एवं प्रशासन मांगें नहीं मानते हैं, तब तक भूख हड़ताल जारी रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि अनशन जनहित के लिए है. हजारों लों द्वारा शिकारपुर पंचायत भवन में उपस्थित रह कर अनशन को सफल बनाया जा रहा है. अनशन किये जाने की सूचना तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ-साथ पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया गया है. इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक मेहता, प्रखंड अध्यक्ष कदवा शिव शंकर सिंह, धर्मेंद्र ठाकुर, गोपाल राय, धिरेन राय, रितु शर्मा आदि का पूर्ण सहयोग मिल रहा है. कदवा प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार सौरभ को आमरण अनशन के दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें