* छात्राओं ने लगाया जांच टीम पर मनमानी का आरोप
कटिहार : पटना से कटिहार मेडिकल कॉलेज में छापेमारी करने आयी पुलिस टीम पर कॉलेज के छात्राओं ने मनमानी व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इससे भड़के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर में देर संध्या जमकर हो हंगामा किया.
यही नहीं विद्यार्थियों ने पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए जांच का विरोध किया. इसके बाद आक्रोशित विद्यार्थियों ने मुख्य द्वार पर टायर में आग लगाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और कॉलेज के परिसर व बाहरी सभी दुकानों को बंद करा दिया. इससे वहां के मरीजों को घोर परशानियों का सामना करना पड़ा.
मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस अंडर ग्रेजुएट तथा इन्ट्रेंस की छात्राओं ने जांच टीम पर आरोप लगाया कि गर्ल्स हॉस्टल में महिला पुलिस की जगह पुरुष पुलिस के द्वारा कागजात व अन्य चीजों की जांच तथा पूछाताछ करायी गयी. छात्राओं ने नाम नहीं छापने की गुहार लगाते हुए कहा कि जांच टीम द्वारा प्रत्येक छात्राओं को बंद कमरे में करीब 40 मिनट तक पूछताछ की गयी.
इस दौरान अभद्र व्यवहार भी किया गया. गर्ल्स हॉस्टल की वार्डेन ने बताया कि गर्ल्स हॉस्टल में जाने के लिए प्रिंसिपल की अनुमति लेनी पड़ती है और महिला पुलिस द्वारा जांच किया जाता है. पटना पुलिस ने महिला पुलिस को जांच में नहीं लगाया बल्कि पुरुष पुलिस द्वारा बिना अनुमति गर्ल्स हॉस्टल में घुस गये. छात्राओं ने कहा कि पटना पुलिस ने अभद्र व्यवहार करते हुए दबाव बनाकर हमलोगों से कॉलेज के एमडी अशफाक करीम पर डोनेशन लेकर एडमिशन देने का आरोप लगाने को कहा.
फलस्वरूप पटना पुलिस के इस वाहियात हरकत को लेकर केएमसीएच के छात्र व छात्राओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया तथा पटना पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. इससे कॉलेज व अस्पताल में अराजकता का माहौल कायम हो गया. मरीज व उनके परिजन डर से सहम गये. मरीज के परिजन अस्पताल की स्थिति को देखते हुए दूसरे जगह इलाज कराने के बारे में सोचने को विवश हुए हैं.
* कटिहार मेडिकल कॉलेज छापेमारी करने पहुंची पटना पुलिस का छात्राओं ने किया विरोध