कटिहार : रौतारा थाना क्षेत्र के रमना रज्जीगंज गांव में भूमि विवाद में दबंगों ने आदिवासी परिवार के दो घरों में आग लगा दी. रमना रज्जीगंज गांव में वीर सिंह टुडू के घर जाकर हसनगंज प्रखंड के पूर्व प्रमुख शाहिद अख्तर समेत लाल बिहारी मरांडी, जयराम मुंशी, मुंशी बसेरा ने जमीन खाली करने को कहा.
टुडू के मना करने पर शनिवार रात को उन्होंने उसके घर में आग लगा दी. वारदात उस समय की है जब जब वीर सिंह के परिजनों के साथ खाना खाकर सो रहे थे. आग की तेज लपटें देख कर परिजन जान बचा कर बाहर भागे. परिजनों ने इस दौरान दो लोगों को भागते हुए देखा. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना भूमि विवाद के कारण हुई है.