प्राणपुरः थाना क्षेत्र के केहुनियां पंचायत के कयरे ग्राम निवासी दिनेश मंडल के पुत्र बंटी कुमार को एक अनियंत्रित टाटा मैजिक ने टक्कर मार दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों के मदद से इलाज के लिए उपस्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर अवस्था को देख उसे इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया.
घटना बाबत प्राणपुर पुलिस मैजिक को जब्त कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बंटी शौच कर लौट रहा था. उसी क्रम में टाटा मैजिक बीआर-11एम-6431 ने केहुंनियां-मनिहारी मुख्य मार्ग पर पांचु शर्मा के घर के निकट उसे टक्कर मार दी. घटना को देख मैजिक चालक फरार हो गया. लेकिन लोगों ने खलासी ब्रजेश कुमार को खदेड़ कर पकड़ लिया. जिसे लोगों ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया. खलासी ब्रजेश ने बयान दिया कि गाड़ी पांचु यादव की है और वह स्वयं गाड़ी चला रहा था. घटना स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस चालक की गिरफ्तारी के प्रयास में है.