मैट्रिक परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम ने की समीक्षा
Advertisement
हर हाल में कदाचारमुक्त होगी परीक्षा : डीएम
मैट्रिक परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम ने की समीक्षा कटिहार : विकास भवन के सभागार में सोमवार को मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के सफल आयोजन एवं स्वच्छ तथा कदाचारमुक्त परीक्षा की तैयारी को लेकर डीएम मिथिलेश मिश्र ने केंद्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. डीएम ने कहा कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा […]
कटिहार : विकास भवन के सभागार में सोमवार को मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के सफल आयोजन एवं स्वच्छ तथा कदाचारमुक्त परीक्षा की तैयारी को लेकर डीएम मिथिलेश मिश्र ने केंद्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. डीएम ने कहा कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का संचालन स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर ली गयी हैं. उन्होंने बताया कि जिले में 37 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. जिसमें 16 छात्रों तथा 21 छात्राओं के परीक्षा केंद्र है. डीएम ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार के निर्देश के आलोक में जिले में चार आदर्श केंद्र बनाये गये है. जिनमें दो कटिहार अनुमंडल के उमा देवी बालिका उवि एवं महेश्वरी एकेडमी है,
जबकि बारसोई के उमवि मौलाना नगर एवं मनिहारी अनुमंडल में पीएलएसएन बालिका उच्च विद्यालय को आदर्श केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है. उन्होंने कहा कि यह चारों केंद्र छात्राओं के परीक्षा केंद्र हैं. इन चारों केंद्रों पर वीक्षक, केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी सभी महिलाएं होंगी, जो परीक्षा संचालन की कमान संभालेंगी. अनुपस्थित अवधि का वेतन काटने का निर्देश : उन्होंने डीइओ एवं केंद्राधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन के लिये सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी एवं प्रावधान के अनुसार परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करें. समीक्षा के दौरान पाया गया कि विगत इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान कुछ वीक्षक परीक्षा की ड्यूटी से अनुपस्थित थे. जिन के स्थान पर दूसरे वीक्षकों को जिम्मेवारी देनी पड़ी थी. इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने डीइओ को ऐसे अनुपस्थित वीक्षकों का अनुपस्थिति अवधि का वेतन कटौती करते हुए फरवरी माह का वेतन अगले आदेश तक रोकने का निदेश दिया. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में जो शिक्षक अनुपस्थित पाये जाएंगे. उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी.
जूता मोजा पहनने वाले परीक्षार्थी भी देंगे परीक्षा: डीएम ने बताया कि मीडिया के माध्यम से कतिपय जानकारियां मिल रही हैं कि परीक्षा में जूता व मोजा पहनकर परीक्षार्थियों के आने पर रोक रहेंगी. पर, इस आशय का कोई लिखित पत्र सरकार की ओर से अब तक प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जूता-मोजा पहन कर आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित नहीं करें. इस मामले में प्रावधान के अनुरूप ही कार्रवाई करें. अनावश्यक रूप से विधि व्यवस्था की समस्या पैदा न हो. इसका ख्याल रखें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement