कोढ़ा : सड़क हादसे में कन्हैया की मौत की सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित हो गये. और राष्ट्रीय राजमार्ग पर टायर जला कर तीन घंटे तक जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे कोढ़ा पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार पासवान, थानाध्यक्ष अनोज कुमार के साथ उप प्रमुख महेश प्रसाद मेहता, मुखिया मो काजिम सहित आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत किया गया और जाम हटाया गया. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल कन्हैया ही चला रहा था.
उसने अपने कान में हेडफोन के साथ ठंड की वजह से मफलर बांधा था. इस कारण उसने गाड़ी की आवाज नहीं सुनी और दुर्घटना हो गयी. पूर्णिया से मृतक कन्हैया का शव भैसदियरा गांव पहुंचते ही परिवार वाले सहित स्थानीय लोगों ने फुलवड़िया बरारी मार्ग को भी जाम कर दिया. और शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. काफी समझाने बुझाने के बाद परिवार के लोगों ने कोढ़ा पुलिस के माध्यम से शव का पंचनामा कराया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया गया. प्राथमिक उपचार बाद घायल मो साजित को चिकित्सक ने खतरे से बाहर बताया. मृतक कन्हैया नंददेव यादव का छोटा पुत्र था. हादसे के बाद परिवार में भाई गौतम यादव सहित मां दुलारी देवी का रो-रोकर बुरा हाल था.